कंटेनर ने मारी मैजिक में टक्कर, सात लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख




Hathras News : बरेली-मथुरा मार्ग पर गांव जैतपुर के निकट कंटेनर ने मैजिक (लोडर) में टक्कर मार दी। हादसे में मैजिक सवार सात सवारियों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हैं। सभी मैजिक सवार कैंसर पीड़ित बुजुर्ग को एटा देखने के लिए जा रहे थे।
चंदपा के गांव कुम्हरई निवासी 20 लोग और उनके रिश्तेदार मैजिक में सवार होकर मंगलवार दोपहर एटा के गांव नगला इमलिया निवासी 60 वर्षीय कैंसर पीड़ित बुजुर्ग देखने के लिए जा रहे थे। तभी हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सलेमपुर बरेली मथुरा मार्ग के निकट गांव जैतपुर पर कंटेनर ने मैजिक में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि मैजिक वाहन कई पलटा मारते हुए खड्डे में जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। पास के ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े और मैजिक में से घायलों को बाहर निकाला। मौके पर ही छह लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। जबकि अन्य घायल हो गई घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां एक महिला ने भी दम तोड़ दिया। फिलहाल जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिले के अन्य अधिकारी हादसे के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने हाथरस सड़क हादसे पर जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस में मथुरा-कासगंज हाइवे पर हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। योगी आदित्यनाथ ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में लगे हैं।
हाथरस में भीषण हादसा, बेकाबू कंटेनर ने टाटा मैजिक में मारी टक्कर, अब तक सात की मौत। राहुल पांडेय जिलाधिकारी हाथरस।#hathras #accident #hathrasaccident pic.twitter.com/nvAvFUX3pf
— Abhishek Saxena (@abhis303) December 10, 2024

Related Posts
Post Comments



Comments