बलिया में दर्दनाक हादसा : घर में चल रही थी शादी की तैयारी, तिलक से एक दिन पहले ही नहाते वक्त डूबने से युवती की मौत

बलिया में दर्दनाक हादसा : घर में चल रही थी शादी की तैयारी, तिलक से एक दिन पहले ही नहाते वक्त डूबने से युवती की मौत

मझौवां, Ballia News : बैरिया थाना क्षेत्र के उदई छपरा, गोपालपुर गंगा घाट पर सोमवार की सुबह स्नान करते वक्त डूबने से एक युवती की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

ग्राम पंचायत दया छपरा के पुरवा प्रसाद छपरा निवासी रचना तिवारी (24) पुत्री श्यामसुंदर तिवारी सोमवार की सुबह घर एवं पड़ोस की महिलाओं के साथ उदई छपरा गंगा घाट पर स्नान करने गई थी। बताया जा रहा है कि स्नान करते वक्त रचना का पैर फिसल गया और गहरे पानी में डूबने लगी। रचना को डूबते देख महिलाओं ने हो-ल्ला करना शुरू दिया। लोग जब तक कुछ समझ पाते, रचना डूब चुकी थी। ग्रामीणों ने तुरंत गंगा में गोता लगाकर रचना को अचेतावस्था में बाहर निकाल लिया। रचना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि युवती का तिलकोत्सव 30 मई को ही था, लेकिन अचानक हुई घटना ने सभी को झकझोर दी है।

हरेराम यादव

यह भी पढ़े बलिया में भीषण Road Accident : तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से सहायक अध्यापक की दर्दनाक मौत

Tags:

Post Comments

Comments