बलिया : जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चमकीं बेलहरी ब्लाक की तीन शिक्षिकाएं
बलिया : जिला शिक्षा एवं प्राशिक्षण संस्थान पकवाइनार पर सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय आर्ट, क्राफ्ट और पपेट्री द्वारा टीएलएम बनाने और प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर (भाषा) में शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के प्रावि भरसौता की सहायक अध्यापिका सारिका पांडेय व गणित में प्राथमिक विद्यालय पुरास की सहायक अध्यापिका सोनी तिवारी अव्वल रही।
वहीं, जूनियर स्तर पर सामाजिक विषय में शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय पिंडारी की सहायक अध्यापिका मीनू तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब ये शिक्षिकाएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। प्राशिसं बेलहरी के अध्यक्ष शशिकांत ओझा, मंत्री संतोष सिंह, बृज किशोर पाठक, राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर निर्मला गुप्ता, ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव, राजीव दुबे, जयप्रकाश सिंह, अमृता पांडे, आरती पाठक, नीतू उपाध्याय, आशा गुप्ता इत्यादि ने सफल शिक्षिकाओं को बधाई दी है।
Comments