दो युवकों की मौत से रो पड़ा बलिया का यह गांव, राजकीय सम्मान के साथ ITBP जवान का अंतिम संस्कार

दो युवकों की मौत से रो पड़ा बलिया का यह गांव, राजकीय सम्मान के साथ ITBP जवान का अंतिम संस्कार

मझौवां, बलिया : फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव के पास बस की टक्कर से आईटीबीपी जवान समेत दो युवकों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, एक ही गांव के दो युवकों की मौत से घर-परिवार ही नहीं, पूरे इलाके में कोहराम मच गया है।

 

यह भी पढ़े वाह ! अब यूं चमकेंगे बलिया शहर के चौराहे... आर्किटेक्ट प्लान तैयार

शुभम सिंह
शुभम सिंह

 

बैरिया थाना क्षेत्र के श्रीनगर केहरपुर गांव निवासी गौरव कुमार सिंह (25) पुत्र जितेंद्र सिंह तथा शुभम कुमार सिंह (22) सुनील कुमार सिंह बाइक से बारात में शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे। फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव के पास इनकी बाइक में बस ने जोरदार टक्कर मार दी। सोमवार को तड़के करीब तीन बजे हुए हादसे की आवाज सुन आसपास के लोग जुट हो गए। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े बलिया में BCDA ने उठाई आवाज : OTC दवा सूची को अंतिम रूप देने से पहले हितधारकों से विचार-विमर्श करें सरकार

 

गौरव सिंह
गौरव सिंह

दो युवकों की मौत से गांव में मातम

बारात गए दो युवकों की मौत से  श्रीनगर केहरपुर में मातम का माहौल है। सोमवार की शाम दोनों युवकों का शव पहुंचते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। मृत आइटीबीपी जवान शुभम कुमार सिंह अपने मां-बाप का एकलौता पुत्र था। वह अपने मित्र गौरव कुमार सिंह पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह के साथ बारात करने गया था। दोनों दोस्त घर लौटते वक्त काल के गाल में समा गये।इस घटना की सूचना मिलते ही श्रीनगर गांव में करुण क्रंदन व चीत्कार मच गया। बता दें कि गौरव कुमार सिंह भी माता-पिता का इकलौता बेटा था।

नवम्बर में होनी थी शुभम की शादी

शुभम कुमार सिंह करीब एक साल पहले आइटीबीपी में भर्ती हुए थे। शुभम की शादी नवंबर महीने में होने वाली थी। लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था। शुभम और गौरव का शव जैसे ही गांव पहुंचा, सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। सभी की जुबां खामोश और आंखों में आंसुओं का सैलाब था। मां-बाप और परिजनों की चीत्कार हर किसी को झकझोर रही है। दोनों युवकों का अंतिम संस्कार किया गया। 

हरेराम यादव

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में हथियार के बल पर अपहरण : विरोध पर पत्नी, बेटा और बेटी को बदमाशों ने पीटा, एक्टिव हुई पुलिस की कई टीमें बलिया में हथियार के बल पर अपहरण : विरोध पर पत्नी, बेटा और बेटी को बदमाशों ने पीटा, एक्टिव हुई पुलिस की कई टीमें
Abduction at gunpoint in Ballia : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है।...
पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ा विवादित पोस्ट शेयर करना शिक्षिका को पड़ा भारी, BSA ने किया सस्पेंड
बलिया में BCDA ने उठाई आवाज : OTC दवा सूची को अंतिम रूप देने से पहले हितधारकों से विचार-विमर्श करें सरकार
4 May Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना Sunday, पढ़ें आज का राशिफल
सीडीओ का बड़ा एक्शन : निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षिका की सेवा समाप्त, एक को नोटिस, वार्डन से जवाब-तलब
Ballia News : डम्पर की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी रेफर, नन्हीं परी सेफ
बलिया में सरेराह दबंगई : मनबढ़ों ने पिता-पुत्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दोनों रेफर