दो युवकों की मौत से रो पड़ा बलिया का यह गांव, राजकीय सम्मान के साथ ITBP जवान का अंतिम संस्कार

दो युवकों की मौत से रो पड़ा बलिया का यह गांव, राजकीय सम्मान के साथ ITBP जवान का अंतिम संस्कार

मझौवां, बलिया : फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव के पास बस की टक्कर से आईटीबीपी जवान समेत दो युवकों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, एक ही गांव के दो युवकों की मौत से घर-परिवार ही नहीं, पूरे इलाके में कोहराम मच गया है।

 

यह भी पढ़े विचारों की शान पर तेज होती है क्रांति की तलवार : डॉ. अखिलेश सिन्हा

शुभम सिंह
शुभम सिंह

 

बैरिया थाना क्षेत्र के श्रीनगर केहरपुर गांव निवासी गौरव कुमार सिंह (25) पुत्र जितेंद्र सिंह तथा शुभम कुमार सिंह (22) सुनील कुमार सिंह बाइक से बारात में शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे। फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव के पास इनकी बाइक में बस ने जोरदार टक्कर मार दी। सोमवार को तड़के करीब तीन बजे हुए हादसे की आवाज सुन आसपास के लोग जुट हो गए। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े JNCU BALLIA : सप्तम दीक्षांत समारोह की तैयारी ने पकड़ी रफ्तार

 

गौरव सिंह
गौरव सिंह

दो युवकों की मौत से गांव में मातम

बारात गए दो युवकों की मौत से  श्रीनगर केहरपुर में मातम का माहौल है। सोमवार की शाम दोनों युवकों का शव पहुंचते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। मृत आइटीबीपी जवान शुभम कुमार सिंह अपने मां-बाप का एकलौता पुत्र था। वह अपने मित्र गौरव कुमार सिंह पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह के साथ बारात करने गया था। दोनों दोस्त घर लौटते वक्त काल के गाल में समा गये।इस घटना की सूचना मिलते ही श्रीनगर गांव में करुण क्रंदन व चीत्कार मच गया। बता दें कि गौरव कुमार सिंह भी माता-पिता का इकलौता बेटा था।

नवम्बर में होनी थी शुभम की शादी

शुभम कुमार सिंह करीब एक साल पहले आइटीबीपी में भर्ती हुए थे। शुभम की शादी नवंबर महीने में होने वाली थी। लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था। शुभम और गौरव का शव जैसे ही गांव पहुंचा, सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। सभी की जुबां खामोश और आंखों में आंसुओं का सैलाब था। मां-बाप और परिजनों की चीत्कार हर किसी को झकझोर रही है। दोनों युवकों का अंतिम संस्कार किया गया। 

हरेराम यादव

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में दर्दनाक हादसा : छठ की वेदी बनाते समय पोखरे में डूबन से युवक की मौत बलिया में दर्दनाक हादसा : छठ की वेदी बनाते समय पोखरे में डूबन से युवक की मौत
बलिया : मनियर थाना क्षेत्र के मल्हौवा गांव में सोमवार को छठ पूजन के लिए घर के बगल में स्थित...
Ballia News : बांसडीह में पुलिसिंग फेल, चोरों ने खंगाला गुड्डू सिंह का घर
27 अक्टूबर को छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों की भरमार, देखें रूट और पूरी लिस्ट
छठ पूजा में 27 अक्टूबर से बदली बलिया की यातायात व्यवस्था, यहां समझिएं पूरा रूट डायवर्जन प्लान और पार्किंग स्थल के बारे में
27 October Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
प्रेमी की हत्या के बाद रोते हुए प्रेमिका बोली- मैं जिया के बिना कैसे रहूंगी
Ballia News : नहीं रहे रिटायर्ड शाखा प्रबंधक कुबेर नाथ दुबे, चहुंओर शोक की लहर