दो युवकों की मौत से रो पड़ा बलिया का यह गांव, राजकीय सम्मान के साथ ITBP जवान का अंतिम संस्कार

दो युवकों की मौत से रो पड़ा बलिया का यह गांव, राजकीय सम्मान के साथ ITBP जवान का अंतिम संस्कार

मझौवां, बलिया : फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव के पास बस की टक्कर से आईटीबीपी जवान समेत दो युवकों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, एक ही गांव के दो युवकों की मौत से घर-परिवार ही नहीं, पूरे इलाके में कोहराम मच गया है।

 

यह भी पढ़े बलिया में खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, नष्ट कराया 13 किलो छेना; संग्रहित किए नमूने

शुभम सिंह
शुभम सिंह

 

बैरिया थाना क्षेत्र के श्रीनगर केहरपुर गांव निवासी गौरव कुमार सिंह (25) पुत्र जितेंद्र सिंह तथा शुभम कुमार सिंह (22) सुनील कुमार सिंह बाइक से बारात में शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे। फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव के पास इनकी बाइक में बस ने जोरदार टक्कर मार दी। सोमवार को तड़के करीब तीन बजे हुए हादसे की आवाज सुन आसपास के लोग जुट हो गए। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े सिपाही बेटे ने बाप को मार डाला, भाई भी घायल

 

गौरव सिंह
गौरव सिंह

दो युवकों की मौत से गांव में मातम

बारात गए दो युवकों की मौत से  श्रीनगर केहरपुर में मातम का माहौल है। सोमवार की शाम दोनों युवकों का शव पहुंचते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। मृत आइटीबीपी जवान शुभम कुमार सिंह अपने मां-बाप का एकलौता पुत्र था। वह अपने मित्र गौरव कुमार सिंह पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह के साथ बारात करने गया था। दोनों दोस्त घर लौटते वक्त काल के गाल में समा गये।इस घटना की सूचना मिलते ही श्रीनगर गांव में करुण क्रंदन व चीत्कार मच गया। बता दें कि गौरव कुमार सिंह भी माता-पिता का इकलौता बेटा था।

नवम्बर में होनी थी शुभम की शादी

शुभम कुमार सिंह करीब एक साल पहले आइटीबीपी में भर्ती हुए थे। शुभम की शादी नवंबर महीने में होने वाली थी। लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था। शुभम और गौरव का शव जैसे ही गांव पहुंचा, सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। सभी की जुबां खामोश और आंखों में आंसुओं का सैलाब था। मां-बाप और परिजनों की चीत्कार हर किसी को झकझोर रही है। दोनों युवकों का अंतिम संस्कार किया गया। 

हरेराम यादव

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

HALF ENCOUNTER IN BALLIA : पुलिस मुठभेड़ में हत्यारा अभिनंदन गिरफ्तार, बदमाश के पैर में लगी गोली HALF ENCOUNTER IN BALLIA : पुलिस मुठभेड़ में हत्यारा अभिनंदन गिरफ्तार, बदमाश के पैर में लगी गोली
Encounter In Ballia : मनियर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या में वांछित एक अभियुक्त को...
कैसा रहेगा अपना Monday, पढ़ें 10 November का राशिफल
ददरी मेले में झूलों की तय हुई दरें : सुनामी झूला ₹100, जानिएं भूत बंगला और हंसी घर का शुल्क
BALLIA BREAKING : वॉलीबॉल नेशनल खेलेंगे आशीष और शीतल, खूब मिल रही बधाई
ददरी मेले में पार्किंग शुल्क तय, साइकिल वालों की बल्ले-बल्ले
बलिया में खेल प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना यूपी वॉलीबाल टीम का प्रशिक्षण शिविर
Ballia News : बेटी की मौत पर थाने पहुंचे पिता, जेठ गिरफ्तार