बलिया पुलिस के सामने नहीं चली चालाकी, खुद के बुने जाल से फंसा युवक

बलिया पुलिस के सामने नहीं चली चालाकी, खुद के बुने जाल से फंसा युवक

बलिया : कोतवाली से 60 लीटर अंग्रेजी शराब दुड़ाने का फर्जी रिलीज आर्डर लेकर एक आरेापित सीधे कोतवाली पहुंच गया। पुलिस को शंका हुई तो आर्डर की जांच कराई गई। मामला फर्जी साबित होने पर पुलिस हरकत में आई पुलिस ने उमरगंज निवासी दीपांशु गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी कोतवाल गिरजेश प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है।

रोहित सिंह मिथिलेश

Post Comments

Comments