बलिया में चाय पी रहे तीन लोगों को रौंदते हुए विद्युत पोल से टकराई पिकअप, मची चीख-पुकार



Road Accident in Ballia : रसड़ा-मऊ मार्ग पर स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गढ़िया रेलवे क्रासिंग के पास शनिवार की सुबह टहलने के बाद दुकान पर खड़े होकर चाय पी रहे तीन लोगों को बेकाबू पिकअप ने रौंद दिया। हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस भाग रहे पिकअप को कब्जा में ले लिया। उधर, घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गये।
गढ़िया गांव निवासी अखिलेश गुप्त (54) व अशोक कुमार (60) सुबह में टहलने के लिए घर से निकले थे। दोनों लोग रेलवे क्रासिंग के पास एक दुकान के बाहर खड़े होकर चाय पी रहे थे। इसी बीच, गांव के ही शिवकुमार खरवार मंदिर में पूजा कर पहुंच गये। तीनों आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार पिकअप उन्हें टक्कर मारने के बाद एक खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने शिवकुमार खरवार को मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सकों ने अशोक कुमार और अखिलेश गुप्ता को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीछा कर भाग रहे पिकअप को कैली पाली गांव के पास कब्जे में लेने के साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया।

Related Posts
Post Comments



Comments