Ballia News : भारत माता की जय और वन्दे मातरम्... सनातन की धरोहर



दलनछपरा, बलिया : संघ शताब्दी वर्ष के तृतीय चरण के अंतर्गत हिन्दू सम्मेलन समिति बलिया मुरलीछपरा खण्ड द्वारा रविवार को हिंदू सम्मेलन सरस्वती शिशु मंदिर दोकटी के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुरलीछपरा खण्ड के सनातन प्रेमी संत समाज, महिला, युवा, विद्यार्थी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ गोरक्ष प्रांत के प्रचारक रमेश जी, विशिष्ट अतिथि मातृ शक्ति से खुशबू शर्मा, संत समाज से संत दास जी व कार्यक्रम अध्यक्ष परमानंद द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा आरती से हुआ।
मुख्यवक्ता ने कहा कि जो सनातन की चिर पुरातन हैं, वह किसी पर आघात करने की परंपरा नहीं है। सनातन का मूल स्वभाव सह अस्तित्व समन्वय सर्वकल्याणी है। सनातन ने कभी किसी को परेशान नहीं किया। फिर भी आज के समय भारत माता की जय और वन्दे मातरम् न बोलने वाले की तदाद लगी है। मुख्य वक्ता ने कहा कि भारत में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को भारत माता को जय बोलना चाहिए। राष्ट्रगीत का सम्मान करना चाहिए, परंतु आज के परिवेश में ये राजनीतिक भेट चढ़ गई है, जो बहुत ही कष्ट की बात है। उन्होंने समाज से अपील की भारत माता की जय और वन्दे मातरम् बोले... ये सनातन की धरोहर है।
कार्यक्रम अध्यक्ष ने सभी के आभार प्रकट किया। संचालन व अतिथि परिचय खण्ड कार्यवाह पवन जी ने कराया। अंजनी उपाध्याय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, युवा नेता विपुलेंद्र प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख कन्हैया सिंह, शामू उपाध्याय, छोटेश्वर मिश्र, जिला प्रचारक अखिलेश्वर जी, जिला सम्पर्क प्रमुख अनिल सिंह, विनोद सुमित, प्रधानाचार्य रमेश सिंह, कामांतक पांडेय समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Posts
Post Comments



Comments