बलिया के प्राचीन मंदिर से चांदी जड़ित शिवलिंग चोरी, प्रधान ने कर दिया बड़ा ऐलान



बलिया : सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा स्थित प्रसिद्ध बुढ़वा शिव मंदिर से चोरों ने चांदी के आवरण से सुसज्जित शिवलिंग पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। सोमवार की सुबह पूजा-अर्चन करने पहुंचे भक्त गर्भगृह में शिवलिंग न देख दंग रह गये। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। शिवलिंग चोरी की वारदात से श्रद्धालु इतने आहत है कि उनकी अश्रुधारा रुकने का नाम नहीं ले रही है। वे बिलख-बिलख कर रो रहे है।
गौरतलब हों कि, बुढ़वा शिवमंदिर इलाके का प्राचीन शिव मंदिर है।इस मंदिर से पूरे क्षेत्र की आस्था जुड़ी हुई है। यहां हर रोज बड़ी संख्या में भक्त बाबा का जलाभिषेक करते है। सोमवार की सुबह दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालु पहुंचे, तो वहां का नजारा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। गर्भगृह से शिवलिंग ही गायब था। शिवलिंग गायब होने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
चोरों ने शिवलिंग के साथ दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी भी चुरा ली है। मंदिर में चोरी की घटना से श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है। बुजुर्ग श्रद्धालु रविन्द्र नाथ उपाध्याय ने बताया कि यह प्राचीन शिव मंदिर है। हम सबकी आस्था इससे जुड़ी है। बताया कि वे 1968 से प्रतिदिन यहां पूजा करते आ रहे हैं। वहीं, सुखपुर प्रधान प्रतिनिधि उमेश सिंह ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। एलान किया कि चोरी की घटना का खुलासा करने वाली टीम को 51 हजार रुपये का इनाम दूंगा। यह भी कहा कि यदि जल्द खुलासा नहीं हुआ तो जन आंदोलन किया जाएगा। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

Related Posts
Post Comments



Comments