Ballia के बेसिक टीचर शंकर कुमार रावत को चित्रकूट में एक साथ मिला दो सम्मान



बलिया : अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान, चित्रकूट में राष्ट्रीय शैक्षिक संवाद मंच द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शैक्षिक संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह में राज्य शिक्षक पुरस्कार से अलंकृत बलिया के शिक्षक शंकर कुमार रावत को राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान 2025 तथा श्रीमती रामबाई दीक्षित स्मृति शिक्षक सम्मान 2025 द्वारा सम्मानित किया गया। शिक्षक रावत को यह सम्मान पद्मश्री व जलपुरूष उमाशंकर पाण्डेय, शैक्षिक संवाद मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सम्पादक प्रमोद दीक्षित मलय ने प्रदान किया।
शैक्षिक संवाद मंच प्रत्येक वर्ष विद्यालय को आनन्दघर व शिक्षण को सहज बनाने के प्रयास में बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करता है। साथ ही शिक्षकों की लेखन शैली को प्रबुद्ध करने के उद्देश्य से प्रमोद दीक्षित मलय के सम्पादन में शिक्षोपयोगी पुस्तकों का प्रकाशन करता है, जिसके अन्तर्गत शिक्षक शंकर कुमार रावत की चार पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी है।
शैक्षिक संवाद मंच उत्तर प्रदेश द्वारा प्रत्येक वर्ष एक शिक्षक को श्रीमती रामबाई दीक्षित स्मृति शिक्षक सम्मान प्रदान किया जाता है। वर्ष 2025 का सम्मान शिक्षक शंकर कुमार रावत को प्राप्त हुआ। ज्ञात हो कि इस संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड के शिक्षक व शिक्षाविद् उपस्थित थे, जिनके द्वारा विद्यालयों की बेहतरी के लिए तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई।

Related Posts
Post Comments



Comments