बलिया से गेहूं लादकर निकला ट्रक गायब, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस



बलिया : करीब तीन सौ कुंतल गेहूं लादकर बिहार जा रहा ट्रक रास्ते से गायब हो गया। मामले में कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज लिया है। नगरा थाना क्षेत्र के इसारी सलेमपुर निवासी छठ्ठू प्रसाद ने पुलिस को तहरीर दिया है कि वह गांव में ही फर्म का संचालन करता हूं। एक जनवरी को फर्म से गेहूं बिहार के हाजीपुर भेजना था।
इसके लिए मऊ के पिड़वल मोड़ घोसी के जीएस ट्रांसपोर्ट के संचालक छोटेलाल से सम्पर्क किया, तो उन्होंने उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर निवासी आशुतोष यादव ने चालक उभांव थाना क्षेत्र के फरसाटार निवासी शनि चौहान को ट्रक लेकर मेरे फर्म पर भेजा। मैंने अपने फार्म से 300.55 कुन्तल गेहूं लदवारकर एलवी बेस्ट पीवीटी हाजीपुर भेजा दिया। दो जनवरी को गेहूं हाजीपुर नहीं पहुंचा तो हमने ड्राईवर को फोन लगाया तो उसका मोबाइल बन्द था। इसके बाद ट्रान्सपोर्टर से बात की तो उसके द्वारा सही जानकारी नहीं दी गयी। नगरा पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर तहकीकात कर रही है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments



Comments