बलिया में घर से कुछ दूरी पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका से मचा हड़कम्प ; पहुंचे एसपी
On



Ballia News : रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़िहा कला के छतीसा गांव में युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर फॉरेंसिक और सर्विलांस टीम के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गये। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मामले में पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
रेवती थाना क्षेत्र के हड़िहा कला के छतीसा गांव निवासी संतोष यादव (40) मंगलवार की रात बरात में नाच देखने के लिए गया था, लेकिन लौटा नहीं। संतोष का शव बुधवार की सुबह घर से कुछ दूर एक खेत में मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। युवक के शव मिलने की सूचना पर रेवती एसएचओ हरेंद्र सिंह पहुंच गये।
फॉरेंसिक और सर्विलांस टीम के साथ पहुंचे पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने बताया कि शव की शिनाख्त हो गयी है। मामले की जांच-पड़ताल चल रही है। परिजनों से बातचीत के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
रोहित सिंह मिथिलेश
Tags:

Related Posts
Post Comments
Latest News
16 Sep 2025 22:15:03
Ballia News : बैरिया नगर पंचायत के रकबा टोला में सोमवार की देर शाम 30 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार गुप्त का...
Comments