सनबीम बलिया के 13वें स्थापना दिवस पर प्रोत्साहन में सम्मान पाकर मेधावियों के खिल उठे चेहरे

सनबीम बलिया के 13वें स्थापना दिवस पर प्रोत्साहन में सम्मान पाकर मेधावियों के खिल उठे चेहरे

Sunbeam School Ballia : शहर से सटे अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल के 13वें स्थापना दिवस पर नमन हाल में प्रोत्साहन वार्षिक पुरस्कार वितरण सत्र 2024-25 का आयोजन किया गया। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात बच्चों ने वाद्य यंत्रों के संयोजन संग तारारमपमपम के सुमधुर स्वर में स्वागत गान प्रस्तुत किया। निश्चित अंतराल पर नन्हे बच्चों की नृत्य प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया।

IMG-20250408-WA0013

वार्षिक पुरस्कार वितरण में विभिन्न कक्षा वर्गों में प्रथम स्थान अर्जित करने और शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले मेधावियों को मुख्य अतिथि प्रोफेसर एनबी सिंह (पूर्व विभागाध्यक्ष रसायनशास्त्र, डीन विज्ञान संकाय गोरखपुर विश्वविद्यालय), केदारनाथ सिंह पूर्व एमएलसी वाराणसी व मायरा फाउंडेशन के संस्थापक डॉ मनीष झा ने प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। साथ में बच्चों के अभिभावक भी थे, जिनके मुखमंडल पर अपने लाडले की उपलब्धि पर मुस्कान अंगड़ाईयां ले रही थी।

यह भी पढ़े बलिया में दो पक्षों में मारपीट, महिला की मौत

विद्यालय की उत्कृष्ट व्यवस्था से गदगद मुख्य अतिथि प्रोफेसर एनबी सिंह ने प्रतिभाओं की उपलब्धि के निमित्त बधाइयां देते हुए कहा कि शीर्ष को स्पर्श करना अत्यंत सुखद अनुभूति कराता है। उन्होंने इनोवेशन व एक समान शिक्षा पर बल दिया। शीर्ष स्थान की निरंतरता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने अमेरिका व भारत के विकास का भी उदाहरण दिया। कहा कि आप में बुलंदी को चूमने की उत्कंठा स्पष्ट परिलक्षित हो रही है। उन्होंने "वियोंड द टेक्सट  बुक" टॉपिक पर सीनियर कक्षाओं का सेशन/वर्कशॉप लेने के साथ ही बच्चों को विविध उदाहरणों द्वारा अनेक महत्वपूर्ण टिप्स दिया। बच्चों के प्रश्नों का समुचित उत्तर भी दिया। विद्यालय के अध्यक्ष संजय पांडेय व सचिव अरुण सिंह ने अपने संदेश में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़े पेट्रोल डालकर पति को फूंक दिया जिन्दा, हालत गंभीर

विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने विद्यालय की प्रगति व बच्चों की उपलब्धि में अभिभावकों के योगदान की प्रशंसा करते हुए मेधावियों की कर्मठता और शिक्षकों के परिश्रम को आकंठ सराहा। उन्होंने बताया कि 12 वर्ष पूर्व इस विद्यालय की प्रतिष्ठापना की गई थी। इसने नित नवीनता के साथ परिश्रम द्वारा मानक के समस्त उच्चतम बिंदुओं को स्पर्श किया है। सफलता की शीर्ष क्रम को बनाये रख जनपद में एनसीसी संग अपने सर्वाधिक क्रियाकलापों के निमित्त भी प्रख्यात है। कहा कि बच्चों को इन अतिथियों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने होनहारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया।

IMG-20250408-WA0015

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि आप लोगों की उपलब्धि हमें गर्व का अनुभूति कराती है। अनवरत किए गए परिश्रम का प्रतिफल अवश्य मिलता है। उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। मौके पर प्रशासक संतोष कुमार चतुर्वेदी, ग्लोबल कोऑर्डिनेटर सहर बानो, हेडमिस्ट्रेस नीतू पांडेय, समन्वयकगण पंकज सिंह, जयप्रकाश यादव, रेनू दुबे, निधि सिंह, मीडिया प्रभारी व शिक्षक नवचंद्र तिवारी, एनसीसी प्रशिक्षकगण, खेल प्रशिक्षकगण संग समस्त शिक्षकगण आदि उपस्थित थे। संचालन तेजस्विनी व दीक्षा ने किया।           

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Road Accident in Ballia : स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी रेफर Road Accident in Ballia : स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी रेफर
बलिया : खेजुरी थाना क्षेत्र के पटपर गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की रात हुए सड़क हादसे में...
बलिया पुलिस को मिली सफलता : किडनैपर गिरफ्तार, नाबालिग लड़की बरामद
फेफना खेल महोत्सव : वॉलीबाल और कबड्डी में नरही का दबदबा
Ballia News : बात-बात में बिगड़ी बात, पति-पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम
Ballia DM ने इन बूथों का किया निरीक्षण, बीएलओ को लगाई फटकार
ऑनलाइन मीटिंग में कृषि वैज्ञानिक की मौत : रिव्यू मीटिंग में कुर्सी से नीचे गिरे, फिर उठे नहीं
सफलता का सूत्र : जड़ता त्यागें, जीवन लक्ष्य की ओर बढ़ें