नगवां में सदधर्म सिंहासना रोहण कार्यक्रम सम्पन्न




बलिया : दुबहर क्षेत्र के नगवा गांव में बुधवार को शहीद मंगल पांडेय स्मारक परिसर में सदधर्म सिंहासना रोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नगवां निवासी डॉ जय गणेश चौबे ने जगतगुरु जयकांताचार्य को विधिवत धार्मिक विधि-विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ सिंहासन एवं चवर अयोध्या से पधारे कौशलेश पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी वासुदेवाचार्य विद्या भास्कर जी महाराज द्वारा प्रदान कराया गया।
अयोध्या से पधारे कौशलेश पीठाधीश्वर वासुदेवाचार्य विद्या भास्कर स्वामी जी महाराज का भव्य स्वागत शहीद मंगल पांडेय के स्मारक में हजारों लोगों द्वारा पुष्प वर्षा आरती पूजन के साथ किया गया। पूजन अर्चन तथा वैदिक मंत्रोंचार के उद्घोष के बीच वासुदेवाचार्य जी ने जगतगुरु जयकांताचार्य जी को सिंहासन रोहण कराया। उन्होंने कहा कि जयकांताचार्य जी में जगतगुरु के पद को सुशोभित करने के सारे गुण मौजूद हैं। इनके संरक्षण में सनातन धर्म को और मजबूती मिलेगी।
कहा कि जातिवाद से ऊपर उठकर धर्म के संरक्षण के लिए कार्य करना होगा। इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ो महिला पुरुष को आयोजकों द्वारा कंबल और साड़ी का वितरण किया गया। इस मौके पर पूर्वमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री विजय विक्रम सिंह, अवध बिहारी चौबे, डॉ जनार्दन राय, चंद्रप्रकाश पाठक, अरुणेश पाठक, चंदकुमार पाठक, रामकृष्ण तिवारी, पालू पाठक, उत्कर्ष सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, शिवजी पाठक, घनश्याम पांडेय, अंगद सिंह, लपन पाठक, भुवनेश्वर पासवान, अंजनीलाल चौबे, अशोक पाण्डेय, अनमोल पाठक, दिनेश पाठक विमल पाठक लालू पाठक, जागेश्वर मितवा, नागेंद्र पांडेय, ललन पांडेय, विजय प्रताप तिवारी, राजीव लोचन तिवारी, विश्वनाथ पांडे, तारकेश्वर पाठक, ब्रह्मा पाठक, रामजी पाठक, आदित्य पाठक, अखिलेश चौबे, रमेश पांडेय व लाल सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

Related Posts
Post Comments



Comments