बलिया : जेल का निरीक्षण कर डीएम-एसपी ने धर्म गुरुओं संग की बैठक, कही ये बात

बलिया : जेल का निरीक्षण कर डीएम-एसपी ने धर्म गुरुओं संग की बैठक, कही ये बात


बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने सोमवार को शहर के धर्मगुरुओं के साथ कोतवाली में बैठक की। जिलाधिकारी ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि कोई भी धार्मिक कार्यक्रम किसी मंदिर या मस्जिद से नहीं होना चाहिए। अब इस मुहिम में सबका सहयोग मिला भी है। सोशल डिस्टेंस का जितना पालन होगा उतना बेहतर होगा। 

जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी पर्व शबे बारात पर कोई भी घरों से नहीं निकलें, ऐसी अपील करते रहें। उन्होंने सभी धर्म गुरुओं से यह भी अपील की कि इस विपरीत परिस्थिति में सभी लोग सहयोग करें। लोगों से अपील करें कि कोई भी धार्मिक कार्य अपने घर से ही करें और सोशल डिस्टेंस का पालन करते रहें। सभी धर्मगुरुओं ने भी जिला प्रशासन के हर मुहिम में कन्धा से कंधा मिलाकर साथ देने का भरोसा दिलाया।

जिलाधिकारी श्री शाही ने कहा कि तब्लीगी जमात से आने की सूचना अगर किसी को हो तो उसकी जानकारी तत्काल प्रशासन को दें। हालांकि अभी तक कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है, लेकिन अगर एक भी पॉजिटिव केस जांच से छूट गए और किसी गाँव मे रह गए तो वहां इसका तेजी से प्रसार होगा और तब घर, समाज और आसपास के लिए बड़ा खतरा हो जाएगा। 


इसलिए हम सबके लिए जरूरी है कि हर बाहर से आने वालों की सूचना प्रशासन को अवश्य दें। ऐसा करके ही हम अपने घर आसपास के समाज और जिले को कोरोना के संक्रमण से बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के बीच अब तक सबका सहयोग मिला है। मंदिर-मस्जिद में कोई भी धार्मिक कार्य नहीं हो रहे हैं। बस ऐसे ही आगे भी जारी रहे। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने भी जिलाधिकारी की बात को दोहराया। उन्होंने भी सोशल डिस्टेंस का पालन जारी रखने की अपील की। 

जिला जेल का भी किया निरीक्षण


जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जेल की साफ-सफाई और कैदियों के रहने की व्यवस्था पर खास जोर दिया। जेलर को निर्देश दिया गया कि वर्तमान में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें। कैदियों के बीच भी सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने कुछ देर तक अभिलेखों की जांच पड़ताल की।

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : मां और बहन के साथ उमरा के लिए मक्का रवाना हुए अधिवक्ता अहमद हसन  Ballia News : मां और बहन के साथ उमरा के लिए मक्का रवाना हुए अधिवक्ता अहमद हसन 
बलिया : शहर के बिशुनीपुर निवासी अहमद हसन एडवोकेट अपनी माता (वाल्दह) और बड़ी बहन के साथ लखनऊ एयरपोर्ट से...
BALLIA BREAKING : गंगा में छोड़ी 2000000 मछलियों की अंगुलिकाएं
कोटेदार की शिकायत पर एक्शन, घुसखोर आपूर्ति निरीक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार
15 November Ka Rashifal : इन राशियों के सिर सजेगा सफलता का ताज, पढ़ें आज का राशिफल
शादी का दबाव डाल रही प्रेमिका... प्रेमी ने अलग कर दिया धड़ से सिर, ऐसे खुला राज
Ballia पुलिस ने बरामद किये 59 लाख रुपये से अधिक के गुम मोबाइल
दिवंगत खण्ड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह के परिवार की आर्थिक मदद करेगी TSCT