बलिया : अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षामित्र व अनुदेशकों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजा ₹15811978
On



बलिया। बेसिक शिक्षा परिषद बलिया से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों ने कोविड-19 से बचाव के लिए अपना 1 दिन का वेतन/मानदेय मुख्य मंत्री राहत कोष में भेजा है। इसकी जानकारी देते हुए बीएसए शिव नारायण सिंह ने बताया कि कुल 15811978 (एक करोड़ अन्ठावन लाख ग्यारह हजार नौ सौ अठ्ठहत्तर हजार) रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजा गया है।
इसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी, कर्मचारी व शिक्षकों का रुपये 14738161, शिक्षा मित्रों का रुपये 957042 व अनुदेशकों का रुपये 116775 की सहभागिता है। बीएसए ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान (SSA) के अधिकारी-कर्मचारी की धनराशि अभी भेजी जानी है।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
09 Nov 2025 10:48:37
Ballia Murder News : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हत्या की डरावनी खबर सामने आई है। मामला मनियर थाना...



Comments