‘सोनू’ के हत्यारें चढ़े पुलिस के हत्थे

‘सोनू’ के हत्यारें चढ़े पुलिस के हत्थे


बलिया। 18 मार्च 2019 को पकड़ी थाना क्षेत्र के मेउली कनासपुर निवासी विवेक सिंह ऊर्फ साूने के चार हत्यारों को पकड़ी पुलिस ने स्वाट टीम व सर्विलांस टीम की मदद सेे गिरफ्तार किया है। जबकि एक अभियुक्त फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने उनके कब्जे से चार देशी तमंचा 18 कारतूस के अलावा दो मोटरसाइकिल तथा चार  मोबाइल सेट बरामद किया है। यह सफलता पुलिस अधीक्षक द्वारा चल रहे अपराधियों के विरु( अभियान के तहत  प्रभारी निरीक्षक पकड़ी व प्रभारी स्वाट टीम तथा प्रभारी सर्विलांस को संयुक्त रुप से मिली है। 


जानकारी के अनुसार, गत तीन मई को प्रभारी निरीक्षक पकड़ी, स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम मय पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम मेउली कनासपुर के आगे स्थित सरया के अनिल कुमार राम के एस0डी0 ज्ञानकुंज एकेडमी में कुछ बदमाश लोग खाने पीने का कार्यक्रम कर रहे हैं। इस सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा स्कूल के पास पहुँचते ही देखे कि उक्त स्कूल के गेट के सामने दो मोटरसाइकिल के साथ पांच व्यक्ति आपस में बात-चीत कर रहे थे। पुलिस टीम को देखते ही भागने लगे, लेकिन पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर चार व्यक्तियों को पकड़ लिया। बावजूद इसके एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। पकड़े गये व्यक्तियों का नाम पता पूछा गया तो क्रमशः अनिल कुमार राम, हरेन्द्र सिंह, निराला, बिहारी यादव बताया। जिनकी जामातलाशी ली गयी तो अनिल के कब्जे से एक देशी तमंचा व छह जिन्दा कारतूस तथा दो मोबाइल फोन मिला। जबकि हरेन्द्र सिंह के कब्जे से एक तमंचा एवं छह जिन्दा कारतूस, निराला के कब्जे से एक देशी तमंचा व तीन कारतूस व तीन खोखा कारतूस तथा एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। इसके अलावा बिहारी यादव के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस व एक मोबाइल बरामद हुआ।



विस्तृत पूछताछ में अभियुक्त अनिल कुमार राम द्वारा बताया गया कि मैंने मृतक सोनू सिंह से ब्याज पर रूपये लिये थे, रूपये देने के उपरान्त भी वे हमको प्रताड़ित कर रहे थे तथा अधिक पैसे की मांग कर रहे थे। जिससे मैं परेशान होकर अपने दोस्त निराला कुमार को 1.5 लाख रूपये में इस हत्या हेतु सुपारी दी थी। निराला ने बताया कि बिहारी यादव तथा हरेन्द्र सिंह व तूफानी तीनों को तय रकम 1.5 लाख रूपया हत्या के बदले देना था, जिसमें हत्या से चार दिन पहले 50 हजार रूपया बतौर पेशगी दिया था तथा शेष 1 लाख रूपया हत्या के बाद अनिल द्वारा दिया जाना था। दिनांक 18.03.2019 को रात्रि समय लगभग 11.00 बजे हम लोगों ने विवेक सिंह उर्फ सोनू निवासी मेउली कनासपुर थाना पकड़ी बलिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह हत्या हरेन्द्र ने इसी 12 बोर के असलहे से गोली मारकर की थी। इस सम्बन्ध में थाना पकड़ी पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक पकड़ी चन्द्रभान यादव मय हमराहीगण, उ0नि0 विनीत राय प्रभारी स्वाट टीम बलिया मय टीम, उ0नि0 संजय सरोज स्वाट टीम बलिया, उ0नि0 राजकुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल बलिया मय टीम आदि शामिल रहे।

By-Ajit Ojha

Post Comments

Comments

Latest News

Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड
Pushpa 2 first week collection : अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली...
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
afghanistan vs zimbabwe : अफगानिस्तान को  हराकर जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर
12 December Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार