कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले सुनील एक्का को रेलवे ने किया सम्मानित
On



वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को फ़ैलने से रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के कर्मचारी पूरी कुशलता से विभिन्न प्रकार की सामग्री का उत्पादन कर रहे हैं तथा प्रतिदिन हर मंडल के बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारी को मंडल स्तर पर 'कोरोना वारियर आफ द डे' (CoronaWarrior of the day) घोषित एवं प्रचारित कर उसका उत्साह वर्धन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : बलिया : पांच दोस्तों के डूबने से अठगांवा में कोहराम, पहुंचे अफसर और विधायक
यह भी पढ़ें : बलिया : पांच दोस्तों के डूबने से अठगांवा में कोहराम, पहुंचे अफसर और विधायक
इसी क्रम में वाराणसी मंडल के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, वाराणसी के अधीन हाउसकीपिंग सहायक के पद पर कार्यरत सुनील एक्का ने लाॅकडाउन की विषम अवधि में अपने नियमित कार्य के अतरिक्त कोरोनॉ के विरुद्ध युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे इन्हें मंडल रेल प्रबंधक द्वारा कोरोनॉ योद्धा घोषित किया गया।
सुनील एक्का एक नियमित, आज्ञाकारी समयबद्ध एवं मेहनती कर्मचारी है। ये सफाई कार्यो के साथ- साथ, कीटनाशक व अन्य रसायनों के छिड़काव कार्यो का भलीभांति जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करते हैं। कोविड-19 महामारी के समय में इनके द्वारा सैनिटाइजिंग कार्य और डोर टू डोर स्प्रे कार्य लगातार पूरी लगनशीलता एवं जिम्मेदारीपूवर्क किया जा रहा है।
इनकी कार्यकुशलता सराहनीय है। इसके अलावा ये सैनिटेशन स्टोर, राष्ट्रीय जन-स्वास्थ्य कार्यक्रमो एवं कार्यो से संबंधित कार्यो में भी लगन जिम्मेदारी सजगता एवं सतर्कता के साथ सहयोग करते हैं। लॉक डाउन के दौरान भी ये नियमित रूप से कार्य में संलग्न हैं। इस कठिन समय में उनके कृत्यों और प्रयासों की सराहना करते हुए इन्हें 'कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे’ घोषित किया गया।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
02 Jan 2026 22:55:52
Ballia News : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने 30 पुलिसकर्मियों को नई तैनाती दी है। इसमें आठ हेड कांस्टेबल शामिल...



Comments