भाजपा सरकार पर नेता प्रतिपक्ष का बड़ा हमला, 5 जून के लिए किया यह ऐलान

भाजपा सरकार पर नेता प्रतिपक्ष का बड़ा हमला, 5 जून के लिए किया यह ऐलान


बलिया। उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा है कि कोरोना के मुकाबले के नाम पर देश और राज्यों की सरकारें गरीबी को नहीं, मजदूरों, श्रमिकों, बेरोजगारों, किसानों और गरीबों को मिटा देने पर तुली हैं। ये सरकारें अपने अनियोजित और मनमाने फैसलों से आम आदमी को प्रतिदिन मौत के मुंह में ढकेल रहीं हैं। देश को आर्थिक तबाही के मोड़ पर पहुंचा दी हैं। इसलिए इनके खिलाफ आज 1974 के आंदोलन से भी बड़े छात्र युवा आन्दोलन की जरूरत है। उन्होंने छात्रों और नौजवानों से आग्रह किया है कि वे 5 जून को सम्पूर्ण क्रांति दिवस पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण को याद करते हुए मजदूरों, श्रमिकों, बेरोजगारों, किसानों और गरीबों की रक्षा के लिए लाकडाउन नियमों का पालन करते हुए 1974 से भी बड़े आंदोलन की तैयारी करें।

गुरुवार को जारी आनलाइन प्रेसनोट में नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि देश और राज्य सरकारों की कारपोरेट समर्थक नीति के कारण देश पहले से ही महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, कालाबाजारी और आर्थिक मंदी से जूझ रहा था। किसान रो रहा था। अल्पसंख्यक और धर्मनिरपेक्ष लोग शासन के संरक्षण में भीड़ हिंसा का शिकार हो रहे थे। बैंक दिवालिया हो रहे थे। कोरोना को लेकर विदेशों से आने वाले देश में बिना जांच पड़ताल के चारो तरफ आ जा रहे थे और देश तथा राज्यों की कुछ सरकारें डब्लूएचओ की चेतावनी के बाद भी ट्रम्प के स्वागत और मध्यप्रदेश कब्जा की राजनीति में लगी रहीं तो कुछ सरकारें अपने दलीय हितों में। उन्होंने कहा है कि ऐसे में कोरोना के मुकाबले के नाम पर अचानक और अनियोजित लाकडाउन ने पूरे देश की कमर तोड़ दिया है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि इस अनियोजित और अचानक लाकडाउन से देश एक ऐसे आर्थिक तबाही के दौर से गुजर रहा है जिसकी कल्पना करने से रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं। इस अनियोजित  लाकडाउन से 15 करोड़ से अधिक रोजगार वाले लोग बेरोजगार हो गए। किसान खेत में अपना उत्पाद नष्ट करने को मजबूर है। रोज कमाने खाने वाली देश की बड़ी आबादी भुखमरी की चपेट में है। छोटे मोटे रोजगार कर खुश रहने वालों की भी हालत तो कहने योग्य ही नही है। रेल से कटकर, वाहनों से कुचलकर और रास्तों में भूख प्यास से मरने वालों को छोड़िए, राज्य सरकार और भारत सरकार की देखरेख में चल रही ट्रेनों में कई मजदूर भूख प्यास से मर गए। उन्होंने कहा है कि आर्थिक तंगी को लेकर आए दिन खुदकुशी की खबरें आ रही हैं। सरकार या तो कान में तेल डाले पड़ी है या केवल कागजी निर्देश, उपदेश जारी कर रही हैं।

रामगोविन्द चौधरी ने कहा है कि इन सरकारों ने उन लोगों के ख़िलाफ़ भी मुकदमा दर्ज कराया है,  जो रास्ते में मजदूरों की मदद किए हैं। उन वाहनों को भी जब्त कर लिया, जिन्होंने दया करके मजदूरों को अपने वाहन पर बैठा लिया। यही नहीं, इन असहाय मजदूरों को सरकारों के निर्देश पर पुलिस ने बेरहमी से पीटा। चिलचिलाती धूप में मुर्गा बनाया। उन्होंने कहा कि इसे लेकर केवल आलोचना से काम नहीं चलेगा। हम सभी लोग समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कन्नौज की पूर्व सांसद श्रीमती डिम्पल यादव से प्रेरणा लें और खुद भी दुखी जनों के आंसू पोछें, जुल्म का प्रतिवाद करें। दुखी जनों को फिर से नई जिंदगी जीने के लिए प्रेरित करें। स्वदेशी अपनाएं और लोकनायक जयप्रकाश नारायण की स्मृति में कम से कम एक पौधा 5 जून को जरूर लगाए।

1974 का छात्र युवा आंदोलन गुजरात विद्यापीठ में मेस, हास्टल, शिक्षण शुल्क, पुस्कालय में फीस वृद्धि को लेकर प्रारम्भ हुआ था। बाद में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई का मुद्दा भी इस आन्दोलन का मुख्य मुद्दा हो गया। बिहार आते आते यह आंदोलन सम्पूर्ण क्रांति में बदल गया। पटना के गाँधी मैदान में 5 जून 1974 को लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने इस सम्पूर्ण क्रांति का एलान किया जो आज उस समय से भी अधिक प्रासंगिक है।


Post Comments

Comments

Latest News

14 February Ka Rashifal : कैसा रहेगा आज का अपना दिन, पढ़ें Aaj ka Rashifal 14 February Ka Rashifal : कैसा रहेगा आज का अपना दिन, पढ़ें Aaj ka Rashifal
मेषआपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला दिन रहेगा। संतान के साथ आप कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे, जिससे आपको...
बलिया डबल मर्डर केस : चर्चित चाचा-भतीजा हत्याकांड में महिला गिरफ्तार
Ballia News : प्यार में रिश्ता शर्मसार, भतीजे के साथ चाची फरार
बलिया में पत्नी ने चुनी मौत की राह, पति गिरफ्तार
JNCU Ballia में वैश्विक पर्यावरण पर मंथन : विषय विशेषज्ञों ने इन विन्दुओं पर खुलकर रखी बात
हमसफर में छूटा 'हमसफर' का साथ : ट्रेन से गिरकर BSF जवान की मौत, सैन्य सम्मान के साथ हुआ बलिया के लाल का अंतिम संस्कार
सुहागरात से पहले नई नवेली दुल्‍हन ने पत‍ि को दिया जोर का झटका, फिर...