नीरज शेखर समेत कई लोगों ने बढ़ाया सहयोग का कदम, बलिया प्रशासन करेगा यह का काम
On
बलिया। महामारी के खिलाफ चल रही जंग में सहयोग के लिए धीरे-धीरे लोग आगे आने लगे हैं। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही स्वयं अपनी ओर से 5 हजार मास्क के लिए 14 रूपया प्रति मास्क की दर से धनराशि का सहयोग दे रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक के स्तर से पांच हजार मास्क उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इस दिशा में राज्य सभा सांसद नीरज शेखर ने पहल करते हुए पूर्व पीएम चन्द्रशेखर की जयन्ती पर 20 हजार मास्क जिला प्रशासन को दिया है, जिसे गुरुवार को संजय सिंह ने जिलाधिकारी को सौंपा। जिलाधिकारी ने हर सहयोग करने वालों के प्रति साधुवाद ज्ञापित किया है। अपील की है कि जो सक्षम है वह सहयोग करें। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेन्सिंग बनाना, सेनिटाईज रखना, साबुन से हाथ धोना तथा इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए परम्परागत स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग को अपनी आदत में लाएं।
13 से 14 रुपये में बेहतर मास्क उपलब्ध कराने का प्रयास
जिलाधिकारी ने बताया कि लाॅकडाउन के द्वितीय चरण में कृषि कार्य के अलावा अन्य कई जरूरी कार्य में थोड़ी छूट दी गई है। बशर्ते सोशल डिस्टेंस का पालन हो। बताया कि लाख डाउन साफ होने के बाद भी चेहरे पर मास्क या गमछा लगाकर चलना होगा। सफाई से रहना तो हम सबको अपनी आदत में लाना होगा। उन्होंने कहा, हमारा प्रयास है कि पुनः प्रयोग किया जाने वाला सूती कपड़े के मास्क की उपलब्धता उचित दर हो सके। इसके लिए डूडा व डीआरडीए द्वारा संचालित महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से मास्क बनाया जा रहा है। इसके माध्यम से लगभग एक मास्क 13 से 14 रूपया में उपलब्ध हो सकता है। सबसे बड़ी बात कि इससे आसानी से उपलब्ध होने का साथ इन महिलाओं को रोजगार भी मिल जाएगा।
कमजोर लोगों में जिला प्रशासन बांटेगा ढाई लाख मास्क
बतौर डीएम, 'जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि कमजोर वर्ग के लोगों को दो-दो मास्क अपनी ओर से सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं/व्यक्तियों के सहयोग से उपलब्ध कराया जाय। इसमें जनपद के 83 हजार मनरेगा जाब कार्डधारक, एक लाख से अधिक अन्त्योदय कार्डधारक, नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाले करीब चार हजार सफाई कर्मचारी, बेघर निराश्रित व दैनिक मजदूरी करने वाले व्यक्ति जिन्हें शासन के स्तर से 1000 की सहायता दी जा रही है, ऐसे आठ हजार व्यक्तियों, विभिन्न स्लम एरिया में निवास करने वाले लगभग बीस हजार लोग, गेहूॅं क्रय केन्द्रों तथा मण्डी आदि के पल्लेदारों व दैनिक मजदूरी करने वाले लगभग पांच व्यक्तियों सहित कुल ढाई लाख व्यक्तियों को निःशुल्क काटन का मास्क दिया जाएगा।'
Tags: बलिया
Related Posts
Post Comments
Latest News
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
14 Dec 2024 06:32:49
सुलतानपुर : उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो दिसंबर को उनके न्यायालय...
Comments