विभागों की मनमानी से बाधित हो रही दूरसंचार सेवा
On



बलिया । शहर के विभिन्न इलाकों में कभी वाटर पाइप लाइन तो कभी अंडर ग्राउंड विद्युत वायर डालने क्षतिग्रस्त हो रही टेलीकाम केबिल के कारण बाधित हो रही दूरसंचार सेवा से एक ओर जहां संबंधित कंपनी के उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो वही दूसरी तरफ कम्पनी को भी राजस्व की भारी क्षति होती है। सरकारी विभागों की मनमानी के कारण यह घटना आम सी हो चली। इसके विरोध में बीते 17 अप्रैल को वोडाफोन ;(एफसी केबिल) के जिला इंजीनियर विश्वेष रंजन सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र लिख सम्बंधित विभागों के खिलाफ कारवाई करने तथा खुदाई का कार्य करने से पूर्व सूचना देने के लिए आवश्यक निर्देश देने की गुजारिश की है।
डीएम को लिखे पत्र में वोडाफोन के जिला इंजीनियर श्री सिंह ने उल्लेख किया है कि बलिया नगर समेत समूचे जनपद में सड़क के किनारे दोनों तरफ वोडाफोन का (ओएफसी) केबल लगभग 800 किमी0 में लगाया गया यह बात सभी विभाग को पता है फिर भी रोड के किनारे कभी जे0सी0बी0 से वाटर पाइप कभी पावर केबल इलेक्ट्रिक पोल नाना प्रकार का कार्य किया जाता है। बिना बताए किये गये खुदाई से वोडाफोन की केबिल को क्षति पहुँचती है। जिससे संचार सेवा बाधित होती है। 17 अप्रैल की रात्रि समय 8ः30 से 33000 हजार बोल्ट का पावर केबल का अन्डरग्राउण्ड का काम जे0सी0बी0 से बिना सूचना का मंडी गेंड से एन0सी0सी0 तिराहे तक कराया जा रहा था जिससे वोडाफोन की केबिल कई जगह क्षतिग्रस्त हो गयी। नतीजन पूरी रात संचार सेवा बाधित एवं कम्पनी का भारी नुकसान हुआ।
By-Ajit Ojha
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
13 Sep 2025 07:00:29
मेषआपके लिए आज का दिन आत्मविश्वास से भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लाएगी और अधूरे कार्य पूरे होंगे।...
Comments