विश्व पर्यावरण दिवस पऱ मिशन शिक्षण संवाद ने शुरू किया प्रकृति मित्र कार्यक्रम

विश्व पर्यावरण दिवस पऱ मिशन शिक्षण संवाद ने शुरू किया प्रकृति मित्र कार्यक्रम

Ballia News : मिशन शिक्षण संवाद द्वारा जल, जमीन, जीव, जंगल की चिंता करते हुए बृहद प्रकृति मित्र कार्यक्रम  5 जून को प्रारम्भ किया गया, जो 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक विमल कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत मिशन शिक्षण संवाद से जुड़े 10 हजार से अधिक शिक्षक, अभिभावक और छात्र इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

प्रथम चरण में 5 जून को अंतराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस मनाने के साथ वृक्षारोपण की तैयारी की जाएगी, जो 15 जुलाई तक चलेगी। इसमें पौधों के लिए गड्ढे खोदकर तैयार किये जायेंगे और उनमें कम्पोस्ट इत्यादि डाल कर उन्हें पौधे लगाने के लिए तैयार किया जाएगा। द्वितीय चरण में 16 जुलाई से 15 अगस्त तक वृक्षारोपण अभियान चलेगा। बरसात का मौसम वृक्षारोपण के लिए सबसे अनुकूल होता है, इसलिए इस मौसम में लगाये गए पौधों के जिन्दा रहने की दर सर्वाधिक होती है।

तृतीय चरण 16 अगस्त से 30 सितंबर तक चलेगा, जिसमें लगाए गए पौधों की देखभाल की जाएगी। चतुर्थ चरण में अक्टूबर माह में रेड-टेप मूवमेंट के जरिये पौधों के संरक्षण की शपथ ली जाएगी। अक्टूबर माह में ही विद्यालयों को हरा-भरा कर कार्बन न्यूट्रल बनाने के अभियान को पूर्ण करते हुए 31 अक्टूबर को यह अभियान समाप्त होगा। 

यह भी पढ़े ददरी मेला बलिया : भोजपुरी नाइट्स में धमाल मचायेंगे भोजपुरी अभिनेता और अभिनेत्री

विभिन्न जनपदों में यह कार्यक्रम मिशन शिक्षण संवाद के संयोजक संचालित करेंगे और प्रत्येक चरण के फोटो ट्विटर के माध्यम से भेजकर लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें पर्यावरण के इस महाअभियान से जोड़ेंगे। बलिया के कार्यक्रम संयोजक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान पूरे उत्साह के साथ जनपद में संचालित किया जाएगा। जनपद के मिशन शिक्षण संवाद से जुड़े 150 विद्यालयों के शिक्षक इसमें सहयोग प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़े BALLIA BREAKING : वॉलीबॉल नेशनल खेलेंगे आशीष और शीतल, खूब मिल रही बधाई

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया के इस प्रधानाध्यापक पर बड़ी कार्रवाई के संकेत, एडी बेसिक ने बीएसए को लिखा पत्र, कुछ बाबू भी चपेट में बलिया के इस प्रधानाध्यापक पर बड़ी कार्रवाई के संकेत, एडी बेसिक ने बीएसए को लिखा पत्र, कुछ बाबू भी चपेट में
Ballia News : बलिया में कार्यरत एक शिक्षक पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) आजमगढ़...
9 December Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक राशिफल
Ballia News : आग से जली पिकअप और दो गुमटी
Ballia News : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
Ballia News : बात-बात में बिगड़ी बात, चार महिलाओं समेत नौ घायल
Ballia में कुश्ती नेशनल का डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन, मेजबान उत्तर प्रदेश का स्वर्णिम आगाज
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बलिया के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय को मातृशोक