विश्व पर्यावरण दिवस पऱ मिशन शिक्षण संवाद ने शुरू किया प्रकृति मित्र कार्यक्रम

विश्व पर्यावरण दिवस पऱ मिशन शिक्षण संवाद ने शुरू किया प्रकृति मित्र कार्यक्रम

Ballia News : मिशन शिक्षण संवाद द्वारा जल, जमीन, जीव, जंगल की चिंता करते हुए बृहद प्रकृति मित्र कार्यक्रम  5 जून को प्रारम्भ किया गया, जो 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक विमल कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत मिशन शिक्षण संवाद से जुड़े 10 हजार से अधिक शिक्षक, अभिभावक और छात्र इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

प्रथम चरण में 5 जून को अंतराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस मनाने के साथ वृक्षारोपण की तैयारी की जाएगी, जो 15 जुलाई तक चलेगी। इसमें पौधों के लिए गड्ढे खोदकर तैयार किये जायेंगे और उनमें कम्पोस्ट इत्यादि डाल कर उन्हें पौधे लगाने के लिए तैयार किया जाएगा। द्वितीय चरण में 16 जुलाई से 15 अगस्त तक वृक्षारोपण अभियान चलेगा। बरसात का मौसम वृक्षारोपण के लिए सबसे अनुकूल होता है, इसलिए इस मौसम में लगाये गए पौधों के जिन्दा रहने की दर सर्वाधिक होती है।

तृतीय चरण 16 अगस्त से 30 सितंबर तक चलेगा, जिसमें लगाए गए पौधों की देखभाल की जाएगी। चतुर्थ चरण में अक्टूबर माह में रेड-टेप मूवमेंट के जरिये पौधों के संरक्षण की शपथ ली जाएगी। अक्टूबर माह में ही विद्यालयों को हरा-भरा कर कार्बन न्यूट्रल बनाने के अभियान को पूर्ण करते हुए 31 अक्टूबर को यह अभियान समाप्त होगा। 

यह भी पढ़े बलिया Cyber पुलिस को मिली सबसे बड़ी उपलब्धि, वापस दिलवाए साइबर ठगी के 18.76 लाख रुपए

विभिन्न जनपदों में यह कार्यक्रम मिशन शिक्षण संवाद के संयोजक संचालित करेंगे और प्रत्येक चरण के फोटो ट्विटर के माध्यम से भेजकर लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें पर्यावरण के इस महाअभियान से जोड़ेंगे। बलिया के कार्यक्रम संयोजक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान पूरे उत्साह के साथ जनपद में संचालित किया जाएगा। जनपद के मिशन शिक्षण संवाद से जुड़े 150 विद्यालयों के शिक्षक इसमें सहयोग प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़े जलती चिता से पत्नी ने उतरवाई पति की लाश, पीएम रिपोर्ट में हुआ यह खुलासा

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
afghanistan vs zimbabwe : अफगानिस्तान को  हराकर जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर
12 December Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...