बलिया में बड़ी वारदात : चालक को हथियार दिखा बोलेरो ले उड़े बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

बलिया में बड़ी वारदात : चालक को हथियार दिखा बोलेरो ले उड़े बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

हल्दी, बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के बिगही गांव के समीप गुरुवार को तड़के 04 बजे एक बोलेरो लूटने की सूचना पर हलचल मच गयी। मौके पर पहुंची दोनों हल्दी व बाँसडीह रोड थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित वाहन चालक से पूछताछ की। 

गुरुवार की रात छपरा रेलवे स्टेशन पर छः की संख्या में युवकों ने वहां मौजूद बोलेरो चालक व स्वामी अमरनाथ सिंह (निवासी राजेंद्र नगर से बलिया) से जनपद में हल्दी जाने की बात कर बोलेरो को बुक किये। रास्ते में सब कुछ ठीक था। इस दौरान बदमाशों ने छपरा के एक पेट्रोल पंप पर गाड़ी में एक हजार का तेल भी डलवाया। बोलेरो जैसे ही अपने गंतव्य के पास हल्दी पहुंची, बदमाशों ने चालक को इधर उधर घुमाना शुरू कर दिया।

बिगही के पास हथियार दिखाकर बदमाशों ने चालक को नीचे उतार दिया। इसके बाद बदमाश गाड़ी लेकर चंपत हो गये। घटना के बाद बदहवास चालक ने डायल 112 पर फोन किया। वहीं, इसकी सूचना प्रसारित होते ही क्षेत्र में हलचल मच गयी। हल्दी व बांसडीहरोड एसओ ने पीड़ित चालक से पूछताछ कर सभी थानों को बोलेरो से संबंधित सूचना दी। लेकिन बदमाशों का कहीं कोई पता नही चला।

यह भी पढ़े बतिया ने खोया एक और लाल, Army में नायक थे सोनू

घटना की तफ्तीश करते हुए बलिया पुलिस टीम छपरा रेलवे स्टेशन पहुचीं और वहां के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के साथ जिस पेट्रोल पंप पर बोलेरों में तेल लिया गया था, वहां भी पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज की जांच की। इस दौरान बदमाशों द्वारा यूपीआई से तेल का पैसा दिये जाने की जानकारी के बाद पुलिस ने उनके द्वारा किए गए आहरण का भी डिटेल अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष बांसडीहरोड राजकपूर सिंह ने बताया कि घटना की तेजी से जांच की जा रही है। जल्द ही बोलेरो बरामद कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

यह भी पढ़े सैनिक बेटे के अंतिम दर्शन को उमड़ा बलिया का यह गांव, मासूम पुत्र ने दी मुखाग्नि

एके भारद्वाज

Post Comments

Comments

Latest News

कार्तिक पूर्णिमा पर होगी दिव्य और भव्य गंगा महाआरती,, तैयारी में जुटे महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम के बटुक कार्तिक पूर्णिमा पर होगी दिव्य और भव्य गंगा महाआरती,, तैयारी में जुटे महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम के बटुक
बलिया : कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर होने वाली भव्य गंगा महाआरती की तैयारियां महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम, रामगढ़...
बलिया में 17 लाख की शराब के साथ एक गिरफ्तार, पांच पर मुकदमा
पुरानी पेंशन बहाली के लिए संसद से सड़क तक संघर्ष करेगा अटेवा : सत्येन्द्र राय
कार्तिक पूर्णिमा स्नान और ददरी मेला पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चलवाई स्पेशल ट्रेनें
कार्तिक पूर्णिमा स्नान : प्रशासन अलर्ट, डीएम-एसपी ने परखी व्यवस्थाएं
गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित होने का 17 वर्ष पूर्ण : अविरल, निर्मल एवं प्रदूषण मुक्त करने को करना होगा पुन: भगीरथ प्रयास 
छोटी मठिया पर श्रीमद् भगवत महापुराण परायण से भक्तिमय हुई भृगुनगरी, कार्तिक पूर्णिमा पर विशाल भंडारा