बलिया में बड़ी वारदात : चालक को हथियार दिखा बोलेरो ले उड़े बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

बलिया में बड़ी वारदात : चालक को हथियार दिखा बोलेरो ले उड़े बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

हल्दी, बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के बिगही गांव के समीप गुरुवार को तड़के 04 बजे एक बोलेरो लूटने की सूचना पर हलचल मच गयी। मौके पर पहुंची दोनों हल्दी व बाँसडीह रोड थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित वाहन चालक से पूछताछ की। 

गुरुवार की रात छपरा रेलवे स्टेशन पर छः की संख्या में युवकों ने वहां मौजूद बोलेरो चालक व स्वामी अमरनाथ सिंह (निवासी राजेंद्र नगर से बलिया) से जनपद में हल्दी जाने की बात कर बोलेरो को बुक किये। रास्ते में सब कुछ ठीक था। इस दौरान बदमाशों ने छपरा के एक पेट्रोल पंप पर गाड़ी में एक हजार का तेल भी डलवाया। बोलेरो जैसे ही अपने गंतव्य के पास हल्दी पहुंची, बदमाशों ने चालक को इधर उधर घुमाना शुरू कर दिया।

बिगही के पास हथियार दिखाकर बदमाशों ने चालक को नीचे उतार दिया। इसके बाद बदमाश गाड़ी लेकर चंपत हो गये। घटना के बाद बदहवास चालक ने डायल 112 पर फोन किया। वहीं, इसकी सूचना प्रसारित होते ही क्षेत्र में हलचल मच गयी। हल्दी व बांसडीहरोड एसओ ने पीड़ित चालक से पूछताछ कर सभी थानों को बोलेरो से संबंधित सूचना दी। लेकिन बदमाशों का कहीं कोई पता नही चला।

यह भी पढ़े Ballia News : बलिया में टेंट कारोबारी की हत्या, बाइक में बांधकर गंगा नदी में फेंका शव

घटना की तफ्तीश करते हुए बलिया पुलिस टीम छपरा रेलवे स्टेशन पहुचीं और वहां के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के साथ जिस पेट्रोल पंप पर बोलेरों में तेल लिया गया था, वहां भी पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज की जांच की। इस दौरान बदमाशों द्वारा यूपीआई से तेल का पैसा दिये जाने की जानकारी के बाद पुलिस ने उनके द्वारा किए गए आहरण का भी डिटेल अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष बांसडीहरोड राजकपूर सिंह ने बताया कि घटना की तेजी से जांच की जा रही है। जल्द ही बोलेरो बरामद कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

यह भी पढ़े बलिया में ऑनर कीलिंग : लव मैरीज करने पर युवती की हत्या, चाचा ने पकड़ा पैर, भाई ने काट दिया गला

एके भारद्वाज

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया के शिक्षक ने निजी खर्चे से विद्यालय के बच्चों को दिया स्वेटर-टोपी और ड्रेस बलिया के शिक्षक ने निजी खर्चे से विद्यालय के बच्चों को दिया स्वेटर-टोपी और ड्रेस
बलिया : कुछ अच्छा करने के लिए बड़ी सोच और विज़न ज़रूरी है, जो पैसों से ज़्यादा अहम है। पैसा...
Good news for liquor Enthusiasts : बलिया में क्रिसमस और New Year पर देर रात तक खुलेंगी आबकारी दुकानें
24 December Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर बलिया में उबाल, फूंका गया मोहम्मद यूनुस का पुतला
विधायक खेल स्पर्धा : बांसडीह में खिलाड़ियों में दिखा गजब का उत्साह
बलिया में स्कूली बच्चों और जरूरतमंदों के बीच मनी सेनानी भगवान देव सिंह की पुण्यतिथि
रेप केस में पूर्व विधायक को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत