बलिया में बड़ी वारदात : चालक को हथियार दिखा बोलेरो ले उड़े बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

बलिया में बड़ी वारदात : चालक को हथियार दिखा बोलेरो ले उड़े बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

हल्दी, बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के बिगही गांव के समीप गुरुवार को तड़के 04 बजे एक बोलेरो लूटने की सूचना पर हलचल मच गयी। मौके पर पहुंची दोनों हल्दी व बाँसडीह रोड थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित वाहन चालक से पूछताछ की। 

गुरुवार की रात छपरा रेलवे स्टेशन पर छः की संख्या में युवकों ने वहां मौजूद बोलेरो चालक व स्वामी अमरनाथ सिंह (निवासी राजेंद्र नगर से बलिया) से जनपद में हल्दी जाने की बात कर बोलेरो को बुक किये। रास्ते में सब कुछ ठीक था। इस दौरान बदमाशों ने छपरा के एक पेट्रोल पंप पर गाड़ी में एक हजार का तेल भी डलवाया। बोलेरो जैसे ही अपने गंतव्य के पास हल्दी पहुंची, बदमाशों ने चालक को इधर उधर घुमाना शुरू कर दिया।

बिगही के पास हथियार दिखाकर बदमाशों ने चालक को नीचे उतार दिया। इसके बाद बदमाश गाड़ी लेकर चंपत हो गये। घटना के बाद बदहवास चालक ने डायल 112 पर फोन किया। वहीं, इसकी सूचना प्रसारित होते ही क्षेत्र में हलचल मच गयी। हल्दी व बांसडीहरोड एसओ ने पीड़ित चालक से पूछताछ कर सभी थानों को बोलेरो से संबंधित सूचना दी। लेकिन बदमाशों का कहीं कोई पता नही चला।

यह भी पढ़े JNCU Ballia में नवप्रवेशित छात्रों का दीक्षारंभ, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दिए खास संदेश

घटना की तफ्तीश करते हुए बलिया पुलिस टीम छपरा रेलवे स्टेशन पहुचीं और वहां के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के साथ जिस पेट्रोल पंप पर बोलेरों में तेल लिया गया था, वहां भी पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज की जांच की। इस दौरान बदमाशों द्वारा यूपीआई से तेल का पैसा दिये जाने की जानकारी के बाद पुलिस ने उनके द्वारा किए गए आहरण का भी डिटेल अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष बांसडीहरोड राजकपूर सिंह ने बताया कि घटना की तेजी से जांच की जा रही है। जल्द ही बोलेरो बरामद कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

यह भी पढ़े पत्नियों की अदला-बदली : युवक बोला- मेरी वाइफ को रखकर दोस्त ने अपनी वाली को भेजा…’

एके भारद्वाज

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia पुलिस और एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 83 लाख रुपये का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार Ballia पुलिस और एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 83 लाख रुपये का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
बलिया : बलिया पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 क्विंटल से अधिक अवैध...
Ballia News : शिक्षक के अनुज का निधन, सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे सतीश तिवारी
बलिया को जल्द मिलेगी 10 इलेक्ट्रॉनिक और दो डबल डेकर बसें, बिजली को लेकर परिवहन मंत्री ने दिए यह निर्देश
बलिया में अंग्रेजी शराब लदी पिकअप लूटने का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
बलिया में सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने उठाई मांग, TET को लेकर संशोधित शासनादेश जारी करे केंद्र सरकार
Ballia News : नहीं रहे प्रधानाध्यापक संजय कुमार शुक्ल, बीएसए समेत तमाम शिक्षकों ने परिवार को बंधाया ढाढ़स
पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान