बलिया में खाद्य विभाग बड़ी कार्रवाई : 89 लाइसेंस निरस्त, 9.46 लाख लगा अर्थदण्ड

बलिया में खाद्य विभाग बड़ी कार्रवाई : 89 लाइसेंस निरस्त, 9.46 लाख लगा अर्थदण्ड

बलिया : जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) देवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डी के राय ने विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से समिति को अवगत कराया। बताया कि विभागीय टीम ने 1307 निरीक्षण किया हैं।

200 खाद्य प्रतिष्ठानों की दुकानों पर छापेमारी कर 226 नमूने संग्रहित गए, जिसमें विभाग को जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है। उसमें 24 की रिपोर्ट असुरक्षित, 30 की रिपोर्ट मिथ्याछाप व मनको के उल्लंघन की हैं। 166 की रिपोर्ट मानक के अनुरूप नहीं पाए गए हैं। 224 मामले एओ कोर्ट में दर्ज किया गया है। इसमे  81 वाद निर्णित हुए है, जिसमे 946000 अर्थदण्ड लगाया गया है। 

वहीं, औषधि निरीक्षक सिद्धेश्वर शुक्ला ने की गयी कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि 173 नमूने संग्रहित किए गए, जिसमें 154 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इसमे दो की रिपोर्ट अमानक है। कार्रवाई के दौरान जप्त व सीज की गई औषधियों का मूल्य एक लाख दस हजार है। निरीक्षण के सापेक्ष आई  कमियों के आधार पर 89 के लाइसेंस की निरस्तीकरण की करवाई की गई है। अपर जिलाधिकारी (वि/रा) ने शासन की मंशा के अनुरूप कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि कार्य ऐसा हो, जो जनता में दिखलाई दे।

यह भी पढ़े नौकरी का 10 साल बेमिसाल : बेलहरी के शिक्षकों ने कुछ यूं बांटी खुशियां

बैठक नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल झा, सीओ सिटी गौरव शर्मा, सहायक आयुक्त द्वितीय वेद प्रकाश मिश्रा, जिला उद्योग केंद्र सहायक प्रबंधक जितेंद्र यादव, जिला उद्यान अधिकारी राम अचल यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल यादव, रेडक्रास सोसाइटी से शैलेंद्र कुमार पांडे आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े फेसबुक पर शिक्षिका को किया बदनाम, टूटी सगाई

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia में बड़े भाई ने कर दिया कांड, छोटा रेफर Ballia में बड़े भाई ने कर दिया कांड, छोटा रेफर
बलिया : बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के उधौ दवनी गांव में मामूली विवाद के बीच बड़े भाई ने छोटे भाई पर...
चकबंदी कार्यालय की गंदगी और अव्यवस्थाओं पर BALLIA DM सख्त
Ballia News : बूथवार एचडी वोटर्स की सूची राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराने का निर्देश
बलिया में 'फेफना खेल महोत्सव' : 100 मीटर दौड़ में ऊषा और विक्की को स्वर्ण
बलिया में दिवंगत रसोईया के घर सहयोग की पोटली लेकर पहुंचा प्राथमिक शिक्षक संघ
इन-इन तारीखों को निरस्त रहेगी यह पैसेंजर ट्रेन, इनका बदला रूट
Half Encounter in Ballia : गलत काम में शामिल युवक पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार