बलिया में खाद्य विभाग बड़ी कार्रवाई : 89 लाइसेंस निरस्त, 9.46 लाख लगा अर्थदण्ड

बलिया में खाद्य विभाग बड़ी कार्रवाई : 89 लाइसेंस निरस्त, 9.46 लाख लगा अर्थदण्ड

बलिया : जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) देवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डी के राय ने विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से समिति को अवगत कराया। बताया कि विभागीय टीम ने 1307 निरीक्षण किया हैं।

200 खाद्य प्रतिष्ठानों की दुकानों पर छापेमारी कर 226 नमूने संग्रहित गए, जिसमें विभाग को जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है। उसमें 24 की रिपोर्ट असुरक्षित, 30 की रिपोर्ट मिथ्याछाप व मनको के उल्लंघन की हैं। 166 की रिपोर्ट मानक के अनुरूप नहीं पाए गए हैं। 224 मामले एओ कोर्ट में दर्ज किया गया है। इसमे  81 वाद निर्णित हुए है, जिसमे 946000 अर्थदण्ड लगाया गया है। 

वहीं, औषधि निरीक्षक सिद्धेश्वर शुक्ला ने की गयी कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि 173 नमूने संग्रहित किए गए, जिसमें 154 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इसमे दो की रिपोर्ट अमानक है। कार्रवाई के दौरान जप्त व सीज की गई औषधियों का मूल्य एक लाख दस हजार है। निरीक्षण के सापेक्ष आई  कमियों के आधार पर 89 के लाइसेंस की निरस्तीकरण की करवाई की गई है। अपर जिलाधिकारी (वि/रा) ने शासन की मंशा के अनुरूप कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि कार्य ऐसा हो, जो जनता में दिखलाई दे।

बैठक नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल झा, सीओ सिटी गौरव शर्मा, सहायक आयुक्त द्वितीय वेद प्रकाश मिश्रा, जिला उद्योग केंद्र सहायक प्रबंधक जितेंद्र यादव, जिला उद्यान अधिकारी राम अचल यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल यादव, रेडक्रास सोसाइटी से शैलेंद्र कुमार पांडे आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े बलिया में किशोरी को झांसे में लेकर गलत काम कर रहा था युवक, एक्शन मोड में पुलिस

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में बाढ़ पीड़ितों के बीच कुछ यूं पहुंचा मदद संस्थान, 200 से अधिक लोगों को मिला लाभ बलिया में बाढ़ पीड़ितों के बीच कुछ यूं पहुंचा मदद संस्थान, 200 से अधिक लोगों को मिला लाभ
Ballia News : मानवता के क्षेत्र में कार्य करने वाली मदद संस्थान की तरफ से रविवार के दिन हल्दी थाना...
Ballia News : पोखरे में डूबने से सात वर्षीय बालक की मौत
Ballia News : बड़ी मेधावी छात्र था वो, कर रहा था प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी ; लेकिन...
बलिया और गाजीपुर को मिली एक और स्पेशल ट्रेन ; देखें समय-सारिणी
Ballia News : किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया गैर समुदाय का युवक
Ballia News : एक्सीडेंट में बुझ गया मां-बाप का इकलौता चिराग
Ballia Crime News : बलिया में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, रेफर