बलिया में खाद्य विभाग बड़ी कार्रवाई : 89 लाइसेंस निरस्त, 9.46 लाख लगा अर्थदण्ड

बलिया में खाद्य विभाग बड़ी कार्रवाई : 89 लाइसेंस निरस्त, 9.46 लाख लगा अर्थदण्ड

बलिया : जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) देवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डी के राय ने विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से समिति को अवगत कराया। बताया कि विभागीय टीम ने 1307 निरीक्षण किया हैं।

200 खाद्य प्रतिष्ठानों की दुकानों पर छापेमारी कर 226 नमूने संग्रहित गए, जिसमें विभाग को जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है। उसमें 24 की रिपोर्ट असुरक्षित, 30 की रिपोर्ट मिथ्याछाप व मनको के उल्लंघन की हैं। 166 की रिपोर्ट मानक के अनुरूप नहीं पाए गए हैं। 224 मामले एओ कोर्ट में दर्ज किया गया है। इसमे  81 वाद निर्णित हुए है, जिसमे 946000 अर्थदण्ड लगाया गया है। 

वहीं, औषधि निरीक्षक सिद्धेश्वर शुक्ला ने की गयी कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि 173 नमूने संग्रहित किए गए, जिसमें 154 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इसमे दो की रिपोर्ट अमानक है। कार्रवाई के दौरान जप्त व सीज की गई औषधियों का मूल्य एक लाख दस हजार है। निरीक्षण के सापेक्ष आई  कमियों के आधार पर 89 के लाइसेंस की निरस्तीकरण की करवाई की गई है। अपर जिलाधिकारी (वि/रा) ने शासन की मंशा के अनुरूप कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि कार्य ऐसा हो, जो जनता में दिखलाई दे।

यह भी पढ़े BALLIA BREAKING : वॉलीबॉल नेशनल खेलेंगे आशीष और शीतल, खूब मिल रही बधाई

बैठक नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल झा, सीओ सिटी गौरव शर्मा, सहायक आयुक्त द्वितीय वेद प्रकाश मिश्रा, जिला उद्योग केंद्र सहायक प्रबंधक जितेंद्र यादव, जिला उद्यान अधिकारी राम अचल यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल यादव, रेडक्रास सोसाइटी से शैलेंद्र कुमार पांडे आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े Ballia News : सड़क हादसे में वार्ड ब्वाय की मौत, पत्नी रेफर

Post Comments

Comments

Latest News

9 December Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक राशिफल 9 December Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक राशिफल
मेषस्वास्थ्य बिलकुल सुधर चुका है। प्रेम, संतान की स्थिति थोड़ी मध्यम है। व्यापार बहुत अच्छा है। घर में कुछ सुविधा...
Ballia News : आग से जली पिकअप और दो गुमटी
Ballia News : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
Ballia News : बात-बात में बिगड़ी बात, चार महिलाओं समेत नौ घायल
Ballia में कुश्ती नेशनल का डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन, मेजबान उत्तर प्रदेश का स्वर्णिम आगाज
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बलिया के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय को मातृशोक
बलिया में प्रधानाध्यापिका के खिलाफ शिक्षिका, प्रधान और अभिभावकों ने लिखा पत्र