बलिया में किसानों ने राेकी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण की रफ्तार, ये हैं बड़ी वजह
Ballia News : दुबहर थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों गांव के सैकड़ों किसानों एवं ग्रामीणों ने अड़रा-पांडेयपुर के दक्षिण निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पर अंडर पास बनवाने के लिए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे प्रबंधन को पत्रक सौंपा। कहा कि, यदि अंडरपास नहीं बना तो इलाके के किसान अपनी खेती-गृहस्थी करने को मोहताज हो जायेंगे। क्योंकि एक्सप्रेस-वे बन जाने से पहले से बनीं सड़क बंद हो जायेगी। नियमानुसार यहां अंडरपास बनना चाहिए।
ग्राम पंचायत अड़रा, पांडेय पुर के योगी बाबा मंदिर से होते हुए जवहीं दियर तक जाने वाले मार्ग पर अड़रा ग्राम पंचायत अंतर्गत नरेगा योजना से भरे गए लगभग 18 फीट चौड़े संपर्क मार्ग के बीचो-बीच ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है। इसके कारण अड़रा, पांडेय पुर, जनाड़ी, सपहां, धरनीपुर, छोटका दुबहर, घोड़हरा, भोरा छपरा, अलमचक, किशुनी पुर, रामपुर बोहा, पिपरा, बिसेनी डेरा आदि दर्जनों गांव के किसानों का दियारा क्षेत्र में आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो जाएगा।
वास्तविकता यह है कि दर्जनों गांव के किसानों के कृषि योग्य भूमि दियारा क्षेत्र में ही पड़ती है। सवाल यह उठता है कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण करते हुए रास्ता ही बंद कर दिया जाएगा तो किसान किस रास्ते से अपनी खेती-बारी करने जाएंगे ? सबसे बड़ी बात यह है कि नरेगा से भरे हुए लगभग 18 फीट के संपर्क मार्ग को भी बंद कर दिया गया। अड़रा-पांडेय पुर ग्राम पंचायत के प्रधान बलदेव गुप्ता टप्पू, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के अनुज उदयभान शुक्ला, विंध्याचल राय, कांगा सिंह, डिंपल पांडेय, गिरिजा शंकर पांडेय, संतोष सिंह आदि क्षेत्रीय ग्रामीणों एवं किसानों ने कहा कि इसी संपर्क मार्ग से हम दर्जनों गांवों के लोग दियारा क्षेत्र में कृषि कार्य हेतु ट्रैक्टर व कृषि यंत्र सहित खेती-बारी करने जाते हैं।
-यदि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण करके संपर्क मार्ग को ही बंद कर दिया जाएगा तो हम लोग किस मार्ग से अपनी खेती-बाड़ी करने जाएंगे ?
-ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे प्रबंधन ने पानी निकास के लिए प्रीकास्ट बॉक्स पुलिया का निर्माण किया है। प्रीकास्ट बॉक्स पुलिया से किसी व्यक्ति का आना-जाना खतरे से खाली नहीं है। उसमें भी प्रीकास्ट बॉक्स पुलिया से आवागमन करना वैधानिक रूप से भी ठीक नहीं है।
-क्षेत्रीय किसानों एवं क्षेत्रीय गांव के सैकड़ों किसानों व ग्रामीणों ने मांग किया कि यहां प्रीकास्ट बॉक्स पुलिया के स्थान पर इस पार से उस पार आने-जाने के लिए बड़े पुलिया का निर्माण किया जाए। जिससे कि आसपास के क्षेत्रीय किसानों को कृषि कार्य हेतु आने-जाने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो।
इस समस्या के संबंध में किसानों एवं ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों तथा संबंधित आलाधिकारियो को कई बार पत्रक देकर नरेगा द्वारा भरे गए लगभग 18 फीट संपर्क मार्ग को बहाल करने तथा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे पर बड़े पुलिया का निर्माण करने के लिए ध्यान आकृष्ट कराया। लेकिन संबंधित अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा। इधर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे निर्माण का प्रगति पर है। जिसे उग्र किसानों व ग्रामीणों द्वारा कार्य को आगे न होने के लिए रोका जा रहा है। किसानों का कहना है कि ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाए, लेकिन इसी शर्त पर किया जाए कि पहले किसानों के खेती-बारी के कार्य हेतु इस पार से उस पार और उस पार से इस पार कृषि कार्य हेतु आने-जाने के लिए बड़े पुलिया का निर्माण कराया जाए। यदि अविलंब बड़े पुलिया का निर्माण नहीं कराया गया तो हम सभी लोकतांत्रिक तरीके से बड़े आंदोलन के लिए वाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
ग्राम प्रधान बलदेव जी गुप्ता, डिंपल पांडेय, गिरजा शंकर पांडेय, संतोष सिंह, अंगद सिंह, चंदन कुमार पांडेय, वशिष्ठ यादव, अवध बिहारी राय, रंग बहादुर भारती, नरसिंह यादव, तेज नारायण राय, गामा पांडेय, बिजेंद्र सिंह, कमलेश सिंह, जयप्रकाश सिंह, राजेश राम, उपेंद्र राम, बेचू सिंह, उदयभान शुक्ला, कांगा सिंह, त्रिपुरारी पांडेय, ओमशंकर पाल, राजेश कुमार गुप्ता, धीरू सिंह, श्रीभगवान पाल आदि किसान व ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments