बलिया : नींद खुली तो एक्शन में आया बिजली विभाग, 9 पर मुकदमा, 10 गांवों में अंधेरा

बलिया : नींद खुली तो एक्शन में आया बिजली विभाग, 9 पर मुकदमा, 10 गांवों में अंधेरा

बांसडीह, बलिया : कोतवाली क्षेत्र के केवरा में बिजली विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से एक पक्ष द्वारा बिना विभागीय अनुमति के ही 11 हजार हाईवोल्टेज लाइन का स्थांतरण कर दिया गया। वहीं, स्थांतरण के बाद अपने खेत में विद्युत खम्भा देख दूसरा पक्ष आक्रामक होकर ट्रैक्टर से विद्युत खम्भे को क्षतिग्रस्त कर लाइन तोड़ दिया। इससे संबंधित गांव में अंधेरा छा गया।

हरकत में आये बिजली विभाग ने बिजली के खम्भे तोड़ने के मामले में बांसडीह विद्युत उपकेंद्र के जेई की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान का मुकदमा दर्ज किया है। जेई विजय कुमार मौर्य ने तहरीर में बताया है कि बुधवार को उन्हें सूचना मिली कि केवरा में विद्युत पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

घटनास्थल पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम ने जब वस्तुस्थिति की जांच की तो वे हैरान हो गये। मौके पर पंहुचे कर्मचारियों ने अधिकारियों को बताया कि उक्त स्थल पर बिना विभागीय अनुमति के 11 केवी की हाई वोल्टेज लाइन गांव के बब्बन वर्मा द्वारा एक स्थान से हटाकर गांव के ही ददन वर्मा के खेत में कर दी गयी थी।

यह भी पढ़े Ballia News : घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला शव

अनाधिकृत रूप से हाई वोल्टेज लाइन के स्थांतरण से नाराज ददन वर्मा ने चार पांच लोगों के साथ ट्रैक्टर लेकर उक्त खंभे को तोड़ दिया। इससे दो तीन और विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गये। घटना से दस गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी और गुरुवार सुबह तक खंभे वैसे ही गिरे रहे।

यह भी पढ़े बलिया में 2 लाख का पटाखा बरामद, एजाज अहमद गिरफ्तार

मामले में जेई विजय कुमार मौर्या की तहरीर पर बब्बन वर्मा, रजनीश, ददन व अमित अमित वर्मा के खिलाफ नामजद व पांच अन्य अज्ञात के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि प्रकरण में अवर अभियंता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

विजय कुमार गुप्ता

 

Post Comments

Comments

Latest News

BALLIA BREAKING : बलिया में कुल्हाड़ी से काट कर युवक की निर्मम हत्या, एक्शनमोड में पुलिस BALLIA BREAKING : बलिया में कुल्हाड़ी से काट कर युवक की निर्मम हत्या, एक्शनमोड में पुलिस
Ballia Murder News : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हत्या की डरावनी खबर सामने आई है। मामला मनियर थाना...
बीएसए को कोर्ट से नहीं मिली राहत
Ballia News : सड़क हादसे में वार्ड ब्वाय की मौत, पत्नी रेफर
प्यार में पागल तीन बेटियों की मां भांजे संग फरार, पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने उठाया खौफनाक कदम
9 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना रविवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करेगा देवाश्रम
बलिया में तीन खंड शिक्षा अधिकारी समेत 16 पर मुकदमा दर्ज, ये हैं पूरा मामला