बलिया : नींद खुली तो एक्शन में आया बिजली विभाग, 9 पर मुकदमा, 10 गांवों में अंधेरा

बलिया : नींद खुली तो एक्शन में आया बिजली विभाग, 9 पर मुकदमा, 10 गांवों में अंधेरा

बांसडीह, बलिया : कोतवाली क्षेत्र के केवरा में बिजली विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से एक पक्ष द्वारा बिना विभागीय अनुमति के ही 11 हजार हाईवोल्टेज लाइन का स्थांतरण कर दिया गया। वहीं, स्थांतरण के बाद अपने खेत में विद्युत खम्भा देख दूसरा पक्ष आक्रामक होकर ट्रैक्टर से विद्युत खम्भे को क्षतिग्रस्त कर लाइन तोड़ दिया। इससे संबंधित गांव में अंधेरा छा गया।

हरकत में आये बिजली विभाग ने बिजली के खम्भे तोड़ने के मामले में बांसडीह विद्युत उपकेंद्र के जेई की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान का मुकदमा दर्ज किया है। जेई विजय कुमार मौर्य ने तहरीर में बताया है कि बुधवार को उन्हें सूचना मिली कि केवरा में विद्युत पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

घटनास्थल पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम ने जब वस्तुस्थिति की जांच की तो वे हैरान हो गये। मौके पर पंहुचे कर्मचारियों ने अधिकारियों को बताया कि उक्त स्थल पर बिना विभागीय अनुमति के 11 केवी की हाई वोल्टेज लाइन गांव के बब्बन वर्मा द्वारा एक स्थान से हटाकर गांव के ही ददन वर्मा के खेत में कर दी गयी थी।

यह भी पढ़े प्रेमी की हत्या के बाद रोते हुए प्रेमिका बोली- मैं जिया के बिना कैसे रहूंगी

अनाधिकृत रूप से हाई वोल्टेज लाइन के स्थांतरण से नाराज ददन वर्मा ने चार पांच लोगों के साथ ट्रैक्टर लेकर उक्त खंभे को तोड़ दिया। इससे दो तीन और विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गये। घटना से दस गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी और गुरुवार सुबह तक खंभे वैसे ही गिरे रहे।

यह भी पढ़े 27 अक्टूबर को छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों की भरमार, देखें रूट और पूरी लिस्ट

मामले में जेई विजय कुमार मौर्या की तहरीर पर बब्बन वर्मा, रजनीश, ददन व अमित अमित वर्मा के खिलाफ नामजद व पांच अन्य अज्ञात के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि प्रकरण में अवर अभियंता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

विजय कुमार गुप्ता

 

Post Comments

Comments

Latest News

24 November Ka Rashifal : जानिएं कैसा रहेगा अपना सोमवार 24 November Ka Rashifal : जानिएं कैसा रहेगा अपना सोमवार
मेषभाग्यवश कुछ काम बनेंगे। यात्रा का योग बनेगा। धर्म-कर्म में हिस्सा लेंगे। प्रेम, संतान की स्थिति थोड़ी मध्यम है। व्यापार...
Ballia News : दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, युवक समेत चार रेफर
बलिया पुलिस का विशेष अभियान : 8876 वाहनों का चालान,  240 सीज, एक करोड़ अट्ठारह लाख अट्ठानबे हजार जुर्माना
Ballia News : चार दिन बाद मिला युवक का शव, मची चीख- पुकार
फेफना खेल महोत्सव : पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी के नेतृत्व में क्लस्टर दो का शानदार आगाज
कोर्ट से सजा के बाद पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्रवाई, दो सिपाही बर्खास्त
बलिया में मना पुलिस झंडा दिवस : ध्वजारोहण कर एसपी ने पुलिसकर्मियों को पढ़ाया कर्तव्यनिष्ठा का पाठ