बलिया : डाक्टर बनकर समाजसेवा करना चाहती है पूर्व प्रशासनिक अधिकारी की बेटी
On



बलिया : बलिया शहर से सटे प्रेम चक (उमरगंज) निवासी पूर्व प्रशासनिक अधिकारी (PWD) जियारत हुसैन की पुत्री कासमी फातमा ने नीट 2024 की परीक्षा में 655/720 अंक अर्जित कर सफलता का परचम लहराया है। कासमी फातमा का यह दूसरा प्रयास है। पहले प्रयास में कासमी फातमा ने 603/720 अंक हासिल की थी।
तब वह केजीएमयू में डेंटल कोर्स के लिए योग्य थी, परंतु पिताजी से एक साल की और मोहलत मांगी और कठिन परिश्रम के बदौलत स्वयं को एमबीबीएस कोर्स के योग्य बनाया। कासमी फातमा अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और अपने तीन बड़े भाईयों के विशेष योगदान तथा आशीर्वाद को देती है। वह अपने परिवार की पहली डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है।

Related Posts
Post Comments
Latest News
17 Sep 2025 12:20:10
यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। गांव-गांव में लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की...
Comments