बलिया : एक्सीडेंट में युवक की मौत मामले में ई-रिक्शा चालक पर मुकदमा दर्ज
Ballia News : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत मामले में कोतवाली पुलिस ने ई-रिक्शा चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। बलिया कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई मृतक के पिता की तहरीर पर की है।
मनियर थाना क्षेत्र के मुड़ियारी निवासी श्याम बिहारी सिंह पुत्र स्व. बालदेव सिंह ने पुलिस को दिये तहरीर में बताया है कि 05 नवम्बर 2023 को मेरा लड़का आदित्य अपने साथी सुधांशु सिंह पुत्र बलराम सिंह के साथ अपनी बाइक से अपने घर जा रहा था। रोडवेज बस स्टैण्ड सिविल लाइन्स बलिया के पास में ई-रिक्शा के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक ई-रिक्शा को चलाते हुए सामने व साइड से मेरे लड़के की बाइक में टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार दोनो लड़को को काफी गम्भीर चोटे आयी।
राहगीरो व मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा आदित्य कुमार सिंह व सुधांशु सिंह को जिला चिकित्सालय बलिया ले जाया गया, जहां पर डाक्टर ने आदित्य कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुुुलिस ने तहरीर के मुताबिक सम्बंधित ई-रिक्शा चालक के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच-पडताल शुरू कर दिया है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments