बलिया : चार बाइकों के साथ युवक गिरफ्तार, चोरी का तरीका सुन दंग रह गई पुलिस

बलिया : चार बाइकों के साथ युवक गिरफ्तार, चोरी का तरीका सुन दंग रह गई पुलिस

बलिया : बांसडीह कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी की चार बाइकें बरामद किया है। गिरोह का एक सदस्य पुलिस को गिरफ्त में है। गिरोह के दो वांछित सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस कई स्थानों पर दबिश दे रही है।

रविवार को कोतवाली के उपनिरीक्षक सागर कुमार रंगु अपने कार्य क्षेत्र में भ्रमणशील थे, तभी सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक लेकर घूम रहा है। सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र के मिश्रवलिया मोड़ के पास घेराबंदी की तो उसे सामने से एक युवक आता दिखाई दिया।

पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह घूमकर भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे घेर कर पकड़ लिया और उसकी बाइक की जांच की तो वह चोरी की मिली। पकड़े गये युवक की पहचान सिद्धार्थ राजभर निवासी नारायनपुर के रूप में हुई। थाने लाकर उससे हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर पिंडहरा गांव के एक प्लांट से तीन और चोरी की स्प्लेंडर बाइक बरामद की।

यह भी पढ़े फेफना खेल महोत्सव : क्लस्टर चार का आगाज, कबड्डी में इंदरपुर और आरके मिशन स्कूल ने मारी बाजी 

पकड़े गए युवक ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथियों के साथ बाइक चोरी करते है और उसके इंजन चेचिस नंबर को मिटाकर फर्जी कागजात बनाकर उसे बेच देते हैं। उनके पास एक मशीन है जिसकी मदद से वे नया इंजन नंबर भी लगा देते हैं।

यह भी पढ़े बलिया में सनसनीखेज वारदात : बोरे में मिला 10 वर्षीय बालक का शव, चार बहनों का इकलौता भाई था शिवम

इस तरह वे काफी दिनों से अपना धंधा चला रहें हैं। मामले में पुलिस ने युवक व उसके दो साथियों के खिलाफ नामजद दो अन्य अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पकड़े गये युवक को चालान कर दिया। इस संबंध में एसआई सागर कुमार रंगु ने बताया कि मुकदमे में दो अन्य वांछितों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहें हैं।

पूछताछ विवरण
अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि हमलोगो का एक गिरोह है हमलोग मिलकर मोटर साइकिल चोरी करते हैं तथा चोरी की मोटर साइकिल छिपाने/चलाने तथा बेचने के लिये नम्बर प्लेट बदल देते है। चेसिस नम्बर को मिटा कर नया चेसिस नम्बर लिख देते है, चेसिस नम्बर लिखने की मशीन मेरे दोस्त मुकेश यादव उर्फ पटाया के पास है।

पंजीकृत अभियोग
धारा 317(2), 317(4), 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2) बीएनएस।

अभियोग में वांछित अभियुक्त
1. सुमित सिंह उर्फ झम्पू सिंह पुत्र अरविन्द सिंह निवासी कस्बा बांसडीह बलिया।
2. मुकेश यादव उर्फ पटाया पुत्र मारकन्डे यादव निवासी राजा गांव खरौनी थाना बांसडीह बलिया।
3. अन्य दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात।

चार चोरी की मोटर साइकिल
1. मोटर साइकिल स्प्लेण्डर बिना नम्बर प्लेट, बिना चेसिस नम्बर, इंजन नं0 HA11EVMHL80990
2. मोटर साइकिल स्प्लेण्डर काला रंग वाहन संख्या UP60F 8959
3. स्प्लेण्डर मोटर साइकिल काला रंग UP 60 AH 6007 (कूटरचित नंबर UP60AU 0151)
4. स्प्लेण्डर मोटर साइकिल काला रंग बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का तथा चेचिस नंबर आगे का अस्पष्ट (खुरचे हुए) शेष HAW111LHM15666 इंजन नंबर HA11EVLHMA7744

रोहित सिंह मिथिलेश

Post Comments

Comments

Latest News

29 December Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल 29 December Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
मेषसकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। स्वास्थ्य में सुधार। प्रेम, संतान का भरपूर सहयोग और व्यापार भी अच्छा है। हरी वस्तु...
बलिया में भीषण Road Accident : तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से सहायक अध्यापक की दर्दनाक मौत
बलिया में महिला की मौत... अंतिम संस्कार को लेकर विवाद
बलिया में पिकअप बनी काल, कुचलकर मासूम बच्चे की दर्दनाक  मौत
रूप-अरूप और मां मुझे टैगोर बना दे के नाम रहा संकल्प रंगोत्सव का दूसरा दिन
Ballia News : प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने रणजीत सिंह को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
बलिया में बढ़ी ठंड... दो दिन स्कूलों में अवकाश, देखें बीएसए का आदेश