बलिया : चार बाइकों के साथ युवक गिरफ्तार, चोरी का तरीका सुन दंग रह गई पुलिस

बलिया : चार बाइकों के साथ युवक गिरफ्तार, चोरी का तरीका सुन दंग रह गई पुलिस

बलिया : बांसडीह कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी की चार बाइकें बरामद किया है। गिरोह का एक सदस्य पुलिस को गिरफ्त में है। गिरोह के दो वांछित सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस कई स्थानों पर दबिश दे रही है।

रविवार को कोतवाली के उपनिरीक्षक सागर कुमार रंगु अपने कार्य क्षेत्र में भ्रमणशील थे, तभी सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक लेकर घूम रहा है। सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र के मिश्रवलिया मोड़ के पास घेराबंदी की तो उसे सामने से एक युवक आता दिखाई दिया।

पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह घूमकर भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे घेर कर पकड़ लिया और उसकी बाइक की जांच की तो वह चोरी की मिली। पकड़े गये युवक की पहचान सिद्धार्थ राजभर निवासी नारायनपुर के रूप में हुई। थाने लाकर उससे हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर पिंडहरा गांव के एक प्लांट से तीन और चोरी की स्प्लेंडर बाइक बरामद की।

यह भी पढ़े 26 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे

पकड़े गए युवक ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथियों के साथ बाइक चोरी करते है और उसके इंजन चेचिस नंबर को मिटाकर फर्जी कागजात बनाकर उसे बेच देते हैं। उनके पास एक मशीन है जिसकी मदद से वे नया इंजन नंबर भी लगा देते हैं।

यह भी पढ़े विधायक खेल स्पर्धा : बांसडीह में खिलाड़ियों में दिखा गजब का उत्साह

इस तरह वे काफी दिनों से अपना धंधा चला रहें हैं। मामले में पुलिस ने युवक व उसके दो साथियों के खिलाफ नामजद दो अन्य अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पकड़े गये युवक को चालान कर दिया। इस संबंध में एसआई सागर कुमार रंगु ने बताया कि मुकदमे में दो अन्य वांछितों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहें हैं।

पूछताछ विवरण
अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि हमलोगो का एक गिरोह है हमलोग मिलकर मोटर साइकिल चोरी करते हैं तथा चोरी की मोटर साइकिल छिपाने/चलाने तथा बेचने के लिये नम्बर प्लेट बदल देते है। चेसिस नम्बर को मिटा कर नया चेसिस नम्बर लिख देते है, चेसिस नम्बर लिखने की मशीन मेरे दोस्त मुकेश यादव उर्फ पटाया के पास है।

पंजीकृत अभियोग
धारा 317(2), 317(4), 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2) बीएनएस।

अभियोग में वांछित अभियुक्त
1. सुमित सिंह उर्फ झम्पू सिंह पुत्र अरविन्द सिंह निवासी कस्बा बांसडीह बलिया।
2. मुकेश यादव उर्फ पटाया पुत्र मारकन्डे यादव निवासी राजा गांव खरौनी थाना बांसडीह बलिया।
3. अन्य दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात।

चार चोरी की मोटर साइकिल
1. मोटर साइकिल स्प्लेण्डर बिना नम्बर प्लेट, बिना चेसिस नम्बर, इंजन नं0 HA11EVMHL80990
2. मोटर साइकिल स्प्लेण्डर काला रंग वाहन संख्या UP60F 8959
3. स्प्लेण्डर मोटर साइकिल काला रंग UP 60 AH 6007 (कूटरचित नंबर UP60AU 0151)
4. स्प्लेण्डर मोटर साइकिल काला रंग बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का तथा चेचिस नंबर आगे का अस्पष्ट (खुरचे हुए) शेष HAW111LHM15666 इंजन नंबर HA11EVLHMA7744

रोहित सिंह मिथिलेश

Post Comments

Comments

Latest News

'भारतीय लोकतंत्र के हृदय में नागरिक' थीम पर होगा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, जानिएं टैगलाइन 'भारतीय लोकतंत्र के हृदय में नागरिक' थीम पर होगा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, जानिएं टैगलाइन
बलिया : 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में...
बलिया में Road Accident : अलग-अलग हादसों में युवक समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत
बलिया में 1365 पदों पर इसी माह पूरी होगी आंगनवाड़ी सहायिकाओं की भर्ती, डीएम ने दिए जरूरी निर्देश
राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मासिस्ट संघ बलिया के अध्यक्ष बनें देवेन्द्र नाथ तिवारी
बलिया में जिन्दगी की जंग हार गई एक और महिला शिक्षामित्र
राजकीय पॉलिटेक्निक बॉसडीह में वार्षिक खेल उत्सव, दिखा जबरदस्त उत्साह
बलिया में नो-मैपिंग श्रेणी के 1.42 लाख मतदाताओं पर प्रशासन की नजर