बलिया : चार बाइकों के साथ युवक गिरफ्तार, चोरी का तरीका सुन दंग रह गई पुलिस

बलिया : चार बाइकों के साथ युवक गिरफ्तार, चोरी का तरीका सुन दंग रह गई पुलिस

बलिया : बांसडीह कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी की चार बाइकें बरामद किया है। गिरोह का एक सदस्य पुलिस को गिरफ्त में है। गिरोह के दो वांछित सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस कई स्थानों पर दबिश दे रही है।

रविवार को कोतवाली के उपनिरीक्षक सागर कुमार रंगु अपने कार्य क्षेत्र में भ्रमणशील थे, तभी सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक लेकर घूम रहा है। सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र के मिश्रवलिया मोड़ के पास घेराबंदी की तो उसे सामने से एक युवक आता दिखाई दिया।

पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह घूमकर भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे घेर कर पकड़ लिया और उसकी बाइक की जांच की तो वह चोरी की मिली। पकड़े गये युवक की पहचान सिद्धार्थ राजभर निवासी नारायनपुर के रूप में हुई। थाने लाकर उससे हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर पिंडहरा गांव के एक प्लांट से तीन और चोरी की स्प्लेंडर बाइक बरामद की।

यह भी पढ़े 13 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना गुरुवार, पढ़ें आज का राशिफल

पकड़े गए युवक ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथियों के साथ बाइक चोरी करते है और उसके इंजन चेचिस नंबर को मिटाकर फर्जी कागजात बनाकर उसे बेच देते हैं। उनके पास एक मशीन है जिसकी मदद से वे नया इंजन नंबर भी लगा देते हैं।

यह भी पढ़े ददरी मेला बलिया : भोजपुरी नाइट्स में धमाल मचायेंगे भोजपुरी अभिनेता और अभिनेत्री

इस तरह वे काफी दिनों से अपना धंधा चला रहें हैं। मामले में पुलिस ने युवक व उसके दो साथियों के खिलाफ नामजद दो अन्य अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पकड़े गये युवक को चालान कर दिया। इस संबंध में एसआई सागर कुमार रंगु ने बताया कि मुकदमे में दो अन्य वांछितों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहें हैं।

पूछताछ विवरण
अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि हमलोगो का एक गिरोह है हमलोग मिलकर मोटर साइकिल चोरी करते हैं तथा चोरी की मोटर साइकिल छिपाने/चलाने तथा बेचने के लिये नम्बर प्लेट बदल देते है। चेसिस नम्बर को मिटा कर नया चेसिस नम्बर लिख देते है, चेसिस नम्बर लिखने की मशीन मेरे दोस्त मुकेश यादव उर्फ पटाया के पास है।

पंजीकृत अभियोग
धारा 317(2), 317(4), 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2) बीएनएस।

अभियोग में वांछित अभियुक्त
1. सुमित सिंह उर्फ झम्पू सिंह पुत्र अरविन्द सिंह निवासी कस्बा बांसडीह बलिया।
2. मुकेश यादव उर्फ पटाया पुत्र मारकन्डे यादव निवासी राजा गांव खरौनी थाना बांसडीह बलिया।
3. अन्य दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात।

चार चोरी की मोटर साइकिल
1. मोटर साइकिल स्प्लेण्डर बिना नम्बर प्लेट, बिना चेसिस नम्बर, इंजन नं0 HA11EVMHL80990
2. मोटर साइकिल स्प्लेण्डर काला रंग वाहन संख्या UP60F 8959
3. स्प्लेण्डर मोटर साइकिल काला रंग UP 60 AH 6007 (कूटरचित नंबर UP60AU 0151)
4. स्प्लेण्डर मोटर साइकिल काला रंग बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का तथा चेचिस नंबर आगे का अस्पष्ट (खुरचे हुए) शेष HAW111LHM15666 इंजन नंबर HA11EVLHMA7744

रोहित सिंह मिथिलेश

Post Comments

Comments

Latest News

शिवपुर तालाब को लेकर पूर्व पार्षद डॉ. जतेन्द्र सेठ ने प्रशासन को दिलाई नगर आयुक्त के इन पत्रों की याद शिवपुर तालाब को लेकर पूर्व पार्षद डॉ. जतेन्द्र सेठ ने प्रशासन को दिलाई नगर आयुक्त के इन पत्रों की याद
Varanasi News : काशी की पंचकोसी परिक्रमा के चौथे पड़ाव शिवपुर पर स्थित धार्मिक आस्था, पर्यावरणीय महत्व और सांस्कृतिक विरासत...
क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें 11 दिसम्बर का राशिफल
Ballia Education : जेएनसीयू बलिया और राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के बीच एमओयू, जानिएं इसके लाभ
बलिया DM के हाथों सम्मानित हुए 210 BLO और सुपरवाइजर
'फेफना खेल महोत्सव' की ट्रॉफी का अनावरण कर पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बताई महत्वपूर्ण बातें
सुहागरात पर खुल गई दूल्हे की पोल, चौथे दिन दुल्हन ने मांगा तलाक
10, 14 और 17 दिसम्बर को बदले रूट से चलेगी कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस