बलिया : जिन्दगी की जंग हार गई प्रभारी प्रधानाध्यापिका, शिक्षा जगत स्तब्ध

बलिया : जिन्दगी की जंग हार गई प्रभारी प्रधानाध्यापिका, शिक्षा जगत स्तब्ध

बलिया : शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के कंपोजिट विद्यालय नवापुरा की प्रभारी प्रधानाध्यापिका लालसा देवी का निधन मंगलवार की रात में हो गया। वह कुछ दिनों से बीमार थीं। उनके असामयिक निधन की खबर मिलते ही शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई।

उनके निधन पर बुधवार को विद्यालय में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से शोक सभा आयोजित की गई। इसमें दो मिनट का मौन रखकर गहरी शोक संवेदना जताई गई। इस दौरान महासंघ के कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, एआरपी सुरेंद्र चौहान, मोहम्मद तालिब, सविता मौर्या, भानु प्रताप, शीत कुमार प्रजापति आदि रहे।

Post Comments

Comments