बलिया को मिला मेडिकल कालेज, चहुंओर जश्न का माहौल 

बलिया को मिला मेडिकल कालेज, चहुंओर जश्न का माहौल 

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के आवास पर जमकर हुई आतिशबाजी, लोगों ने खिलाई मिठाई, खूब उड़ाए गुलाल

बलिया : जनपद में आजादी के बाद से ही बहुप्रतीक्षित मेडिकल कालेज की सौगात मिलने की सूचना जैसे ही बजट में प्रसारित हुई चहुंओर खुशी की लहर दौड़ गई। सूचना जैसे ही फैली जनपद के लोग एक-दूसरे को बधाई देने लगे। प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अथक प्रयास के बाद मिली इस सौगात पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया।

परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने बलिया स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं के एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और जमकर आतिशबाजी की। गाजे-बाजे के साथ लोगों ने होली के पूर्व ही खूब अबीर-गुलाल धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिले के लिए इससे बड़ी सौगात और कोई नहीं हो सकती है। आज जनपद में मेडिकल कालेज के नहीं होने से लोगों काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़े 14 मई से चलेगी छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक ट्रेन, देखें रूट और समय-सारिणी

किसी भी गंभीर बीमारी में लोगों को बाहर भागना पड़ता है। ऐसे में जिले में मेडिकल कालेज बन जाने से बलिया समेत आसपास के इलाके के लोगों को भी काफी सहूलियत मिलेगी। कहा कि बजट में मेडिकल कालेज के लिए 27 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है जिससे इसका कार्य तत्काल प्रारंभ होगा। इस दौरान नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी, अमिताभ उपाध्याय, जिला मंत्री संतोष सिंह, राजेश गुप्ता, हर्ष सिंह, अरुण सिंह, मकनू सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े बलिया में SUNDAY ON CYCLING : अतुल दुबे ने चलाई सबसे तेज साइकिल

Dayashankar Singh

जिले के महापुरुषों को समर्पित होगा यह मेडिकल कालेज: दयाशंकर सिंह

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद यह खुशी का दिन आया है। इसके लिए प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना साधुवाद के पात्र हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2022 में बलिया में एक कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कालेज की घोषणा की थी तभी से इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था। मेडिकल कालेज के लिए प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हुए कैबिनेट में ही स्वीकृति मिल गई थी जिसके लिए बजट में 27 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। कहा कि बीच में इसे पीपीपी मॉडल पर बनाने की सहमति बनी, लेकिन मेरा प्रयास राजकीय मेडिकल कालेज का था जो आज पूरा हो गया।

कहा कि मेडिकल कालेज में पठन-पाठन की व्यवस्था जिला जेल की भूमि पर होगी तो वहीं चिकित्सकीय कार्य जिला पुरुष व महिला अस्पताल में होगा। कहा जिला जेल की भूमि पर ही 2 एकड़ में जिले के महापुरुषों व अमर सेनानियों के लिए एक गैलरी बनाई जाएगी। कहा मेडिकल कालेज बन जाने से यहां के लोगों की सबसे बड़ी समस्या का समाधान होगा। इससे लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलने के साथ रोजगार आदि का भी अवसर प्रदान होगा। कहा यह मेडिकल कालेज जिले के अमर सेनानियों व महापुरुषों को समर्पित होगा। कहा अभी आने वाले दिनों में जिले के लोगों को और भी सौगातें मिलेगी।

Post Comments

Comments

Latest News

IPS Transfer In UP : यूपी में आईपीएस अधिकारियों का तबादला, सात जिलों के बदले एसपी IPS Transfer In UP : यूपी में आईपीएस अधिकारियों का तबादला, सात जिलों के बदले एसपी
लखनऊ : यूपी में तबादला एक्सप्रेस फिर चली है। शासन ने इस बार 14 पुलिस अफसरों के तबादले किए हैं।...
14 साल की छात्रा को अपने शिक्षक से हुआ प्यार : होटल में मिला दोनों का शव, जांच में जुटी पुलिस
6 May Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढें आज का राशिफल
19 मई से चलेगी छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन-छपरा स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल
JNCU : जेएनसीयू बलिया में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ, इन विषयों में दाखिला के लिए जल्द करें आवेदन
बलिया : पुरानी रंजिश में चार ने एक को पीटा, मुकदमा दर्ज
Greenfield Expressway : बलिया में ग्रामीणों ने निर्माण कार्य, एक्सप्रेस-वे पर टेंट लगाकर शुरू किया धरना, रखी ये मांग