बलिया : मुंह के बल गिरा छल... पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे 

बलिया : मुंह के बल गिरा छल... पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे 

बलिया : नगर कोतवाली पुलिस ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर छल पूर्वक जमीन की रजिस्ट्री करने वाले अभियुक्त विजय शंकर पाण्डेय पुत्र स्व. परमेश्वर पाण्डेय (निवासी : रामपुर उदयभान, कोतवाली बलिया) को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ 19 फरवरी को वादी रमा शंकर पाण्डेय पुत्र स्व. सत्य नारायण पाण्डेय (निवासी : रामपुर उदयभान, बलिया) ने धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक ज्ञानचन्द्र शुक्ला व हेड कां. दुर्गा यादव शामिल रहे।

Post Comments

Comments