यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश नाकाम, बलिया में लैब टेक्नीशियन तथा कांस्टेबल समेत 14 गिरफ्तार




गिरफ्तारी नं.1
17 फरवरी को कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत गुलाब देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया में पुलिस प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित आरक्षी भर्ती परीक्षा वर्ष 2024 के द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी उपेन्द्र यादव पुत्र बैजनाथ यादव (निवासी करियापर मसुमपुर थाना खेजुरी बलिया) के स्थान पर फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे मनीष कुमार यादव पुत्र बैज नाथ यादव (निवासी आरजी करियारपुर मासुमपुर, थाना खेजुरी, बलिया) को कूट रचित दस्तावेज के साथ हिरासत में लिया गया। स्कूल प्राचार्य की तहरीर के आधार पर धारा दोनों के खिलाफ धारा 419, 420 भादवि व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी नं. 02
17 फरवरी को थाना कोतवाली पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि पुलिस भर्ती परीक्षा में तीन लोग सक्रिय है, जो लोग उ0प्र0 पुलिस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराने का झाँसा देकर वसूली करने एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धनार्जन कर रहे हैं। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मय फोर्स के साथ टीम गठित कर चन्द्रशेखर पार्क के गेट के पास से पुलिस टीम द्वारा घेर घार कर पकड़ा गया, जिनका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अभय कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व. विश्वनाथ प्रसाद निवासी जेपीनगर गडवार रोड थाना कोतवाली जनपद बलिया, विनित कुमार राम पुत्र स्व. सुदामा राम निवासी मिसरौली थाना पकड़ी जनपद बलिया, रुकुमकेश पाल उर्फ मुन्ना पाल पुत्र स्व. शिवलगन पाल निवासी मडया थाना कोतवाली जनपद आजमगढ, जिनकी तलाशी में 16 ब्लैंक चैक, 12 एडमिट कार्ड (छायाप्रति) व 22 मूल अंकपत्र/सनद बरामद किया गया।
गिरफ्तारी नं.-03
कोतवाली पुलिस की दूसरी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिबस देते हुए माल गोदाम रोड मन्दिर के पास से 03 नफर अभियुक्त फतेहबहादुर राजभार पुत्र दीनानाथ राजभर निवासी पहाड़पुर थाना हलधरपुर जनपद मऊ, अजीत यादव पुत्र शिवजनक यादव निवासी गौरनिया थाना पकड़ी, बलिया व वरुण कुमार यादव पुत्र रामप्रवेश यादव निवासी विसुकिया थाना गड़वार जनपद बलिया को स्विफ्ट कार नं. MH-34 BL-0143 से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से कुल 34 उ0प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा प्रवेश पत्र बरामद किया गया।
गिरफ्तारी नं.-04
एसओजी/ सर्विलांस टीम बलिया व थाना कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दबिस देते हुए अमृतपाली अण्डर पास से कुल 05 नफर अभियुक्त अमित यादव पुत्र लोकनाथ यादव निवासी पाण्डेयपुर थाना फेफना बलिया, विशाल यादव पुत्र विनोद यादव निवासी तीखा थाना फेफना बलिया, अंकित यादव पुत्र हरेराम यादव निवासी पहाडपुर चिलकहर थाना रसडा बलिया, निखिल यादव पुत्र राजेश यादव निवासी बिसुकिया थाना गडवार जनपद बलिया व गिरजाशंकर पुत्र रामनाथ निवासी वरवा थाना भीमपुरा जनपद बलिया (लीडर) को गिरफ्तार किया गया, जो ब्रेजा कार नं. यूपी-60 बीए 9081 में एक साथ बैठे हुए थे। इनके कब्जे से एक वाकी टाकी सेट, दो इलेक्ट्रानिक डिवाइस, एक ब्लूटूथ, दो डिवाइस बैट्री, दो सिम, एक आधार कार्ड, एक एटीएम कार्ड, एक डीएल सहित नकद 1,00220/-रु0- (एक लाख दो सौ बीस रुपये) बरामद किया गया।
Comments