नौकरी का 10 साल बेमिसाल : बेलहरी के शिक्षकों ने कुछ यूं बांटी खुशियां



बलिया : 72825 बैच में नियुक्त बेसिक शिक्षकों ने 10 वर्ष पूरे होने पर बीआरसी बेलहरी पर '10 साल बेमिसाल' कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी खुशियां जाहिर कीं। एक-दसरे को मिठाई खिलाई और कर्तव्यपथ पर ईमानदारी से चलने का संकल्प दुहराया। प्राथमिक शिक्षक संघ बेलहरी के नेतृत्व में 72825 बैच के सभी अध्यापक एकत्रित हुए। अध्यक्ष शशिकांत ओझा एवं मंत्री संतोष कुमार सिंह, बृज किशोर पाठक व ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव ने सभी शिक्षकों को मिठाई खिलाकर सेवा का 10 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी।

अध्यक्ष ने कहा कि आप सभी का चयन वेतन ऑनलाइन माध्यम से होना है, जिसे प्रयास कर एक साथ आदेश निर्गत कराया जाएगा। इस अवसर पर राजीव दुबे, अवनींद्र तिवारी, सीतेश चौबे, नीरज उपाध्याय, अविनाश कुमार, रानी सिंह, नीतू कुमारी, सुजाता वर्मा, स्वेता मिश्रा, पूजा चतुर्वेदी, शालिनी सिंह, रेनू गुप्ता, विनीता सिंह, रश्मि पाण्डेय, शांति देवी, रुकसाना खातून, स्नेहलता, अनिता कुमारी, सीमा, सुमंलता, प्रेमलता, बेबी नौरीन, सत्य प्रकाश पांडेय, नवीन श्रीवास्तव, अजय चौबे इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे।



Comments