बलिया बीएसए ने चलाई 72 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों के वेतन पर कैंची, ये है बड़ी वजह ; देखिए पूरी लिस्ट
Ballia News : निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 72 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों का वेतन/मानदेय पर कैंची चलाने के साथ ही बीएसए मनीष कुमार सिंह ने स्पष्टीकरण तलब किया है। बीएसए की इस कार्रवाई से विभागीय गलियारे में हड़कम्प मच गया है।
Also Read : बलिया में परिषदीय शिक्षकों की जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता में प्रदीप और नीलम अव्वल
बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के आदेश के क्रम में विद्यालयों का नियमित निरीक्षण एवं कार्यक्रमों की प्रगति का अनुश्रवण लगातार खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयकों द्वारा प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। इसी क्रम में 10 से 25 अक्टूबर के बीच किये गये निरीक्षण में 72 अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये है, जिनका विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अंकित है।
Also Read : बलिया के 6 शिक्षक राजधानी में होंगे सम्मानित, देखें चयनितों की लिस्ट
बीएसए ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अपने विद्यालय से अनुपस्थित पाया जाना, अनुशासनहीनता तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों-निर्देशों की अवहेलना तथा सौंपे गये कार्यो एवं दायित्वों के निर्वहन में की गयी घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है। यह किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं हैं, क्योंकि इससे विभागीय छवि धूमिल हो रही है। सम्बन्धित अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों का अनुपस्थित तिथि का वेतन/मानदेय कटौती करते हुए अनुपस्थिति का साक्ष्यमय स्पष्टीकरण 07 दिवस के अन्दर खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से तलब किया गया है।
Comments