Ballia News : नम आंखों से याद किये गये छात्र नेता जगत नारायण मिश्र, स्मृतियों को नमन् कर दी श्रद्धांजलि



बलिया : टीडी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष जगत नारायण मिश्र की द्वितीय पुण्यतिथि टीडी कालेज के राजेन्द्र सभागार में सोमवार को छात्र संघ परिवार द्वारा मनाई गई। श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ अरुण सिंह ने कहा कि जगत नारायण मिश्र सच्चे राजनितिज्ञ थे। वे पक्ष-विपक्ष सभी का सम्मान करते थे। संघर्ष के समय कदम से कदम मिलाकर चलते थे। जगत जी की एक अलग ही विचारधारा थी, जिस पर हम सभी को चलना चाहिए।

पूर्व अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि अग्रज जगत जी पूर्ण कालिक नेता थे। वे हमेशा दूसरों और बलिया की भलाई कैसे हो? इस पर विचार करते रहते थे। शिक्षक नेता करुणानिधि तिवारी ने कहा कि जगत जी जैसा ओजस्वी वक्ता विरले ही पैदा होते है। अंगुली पकड़कर राजनीति का ककहरा सिखाने वाला आज अभिभावक नहीं है, जिसकी पूर्ति कोई नहीं कर सकता। शिक्षक नेता पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय 'कान्ह जी' ने उन्हें संबंधों को तरजीह देने वाला आदर्शवादी नेता बताया।

अवनीश कुमार सिंह नेता जनसत्ता दल ने कहा कि वे पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी को अपना आदर्श मानते थे। वे मन हृदय और सिद्धांत के बड़े नेता थे। सपा नेता जलालुद्दीन ने कहा कि जगत जी हमारे जनपद के नेता थे। किसी के मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे। ऐसे नेता के सिद्धांत पर चलना ही श्रद्धांजलि का उद्देश्य होगा। कार्यक्रम को मुख्य रूप से गुड्डु तिवारी, संतोष दीक्षित, सत्येन्द्र बहादुर सिंह, अशोक सिंह अध्यक्ष ठेकेदार संघ आदि ने संबोधित किया।

इसके पूर्व जगत नारायण मिश्र जी के तैल चित्र पर छात्रनेताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। श्रद्धांजलि सभा में भृगुनाथ सिंह, अम्बरीश ओझा पूर्व महामंत्री, अभिनव सिंह, चंचल, पंकज राय, समर बहादुर सिंह, सत्येन्द्र सिंह, नरेन्द्र भारद्वाज, नीरज सिंह, लालबाबू चौधरी, ज्ञानेंद्र सिंह अप्पू, हिमांशु सिंह, गुरुदेव सिंह, संजय सिंह, अमन सिंह, अतुलित पाण्डेय, हार्दिक पाण्डेय, मन्नू कुमार, मनन सिंह, अजय यादव, आशीष यादव, साजिद कमाल, मुटुर आदि सैकड़ो छात्रों द्वारा श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। अध्यक्षता दीपक सिंह अध्यक्ष टीडी कालेज तथा संचालन अनुराग पटेल ने किया। विकेश सिंह दीपू व चन्द्रभूषण मिश्र ने संयुक्त रूप से सभी आगुंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।



Comments