Ballia News : अनियंत्रित मैजिक पानी भरे गड्ढे में गिरी, पति-पत्नी और बेटी समेत 6 घायल



लक्ष्मणपुर, बलिया : चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के चांदनाला पुल के पास बलिया से सवारी लेकर भरौली जा रही मैजिक अनियंत्रित होकर पलटते हुए बीस फुट गड्डे में चली गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी नरहीं पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल एक बलिका समेत दो को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
शनिवार की दोपहर खोरीपाकर टैक्सी स्टैंड से मैजिक सवारी लेकर भरौली जा रही थी। चांदनाला पुल से उतरते समय एनएच 31 पर अचानक अनियंत्रित होकर मैजिक पलटते हुए बीस फूट गड्ढे में चली गई। गड्ढे में बाढ़ व बारिश का पानी भरा हुआ था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी नरहीं पहुंचाया। घायलों में गाजीपुर जिले के बीरपुर गांव निवासी विकास गोस्वामी (36), श्रेया (12), रिया (10) पुत्री विकास गोस्वामी, गुड़िया (28) पत्नी विकास गोस्वामी, बैरिया थाना क्षेत्र के बिंद का टोला निवासी सीता (22) पत्नी रामलखन शामिल है। वहीं, तीन लोगों को मामूली चोट लगी थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घर भेज दिया। गंभीर रूप से घायल श्रेया और सीता देवी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद मैजिक चालक भाग निकला।
पवन कुमार यादव



Comments