छठ पूजा में 27 अक्टूबर से बदली बलिया की यातायात व्यवस्था, यहां समझिएं पूरा रूट डायवर्जन प्लान और पार्किंग स्थल के बारे में

छठ पूजा में 27 अक्टूबर से बदली बलिया की यातायात व्यवस्था, यहां समझिएं पूरा रूट डायवर्जन प्लान और पार्किंग स्थल के बारे में

Ballia News : छठ पर्व को लेकर शहर में भारी वाहनों की नो-इंट्री रहेगी। सुदृढ़ यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत नो पुलिस प्रशासन ने इंट्री और डायवर्जन प्वाइन्ट बनाया है। पुलिस के अनुसार सोमवार (27 अक्टूबर) को सुबह 8 बजे से मंगलवार (28 अक्टूबर) की रात 11 बजे तक शहर में बड़े और भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। जबकि मालवाहक वाहनों काे रुट परिवर्तन कर चलाया जाएगा। 

नो इंट्री/डायवर्जन
दुबहड़ : बैरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को थाना दुबहड़ के पास 27.10.2025 को समय 08.00 बजे से समय 22.00 बजे तक व 28.10.2025 की सुबह 02.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक रोका जायेगा। यदि वाहन नरहीं व फेफना  की तरफ जाना चाहते हैं, तो चिरैया मोड़ से सहतवार, बाँसडीह, सुखपुरा होते हुए गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से फेफना व नरहीं जायेंगे।

शंकरपुर तिराहा बांसडीह रोड : रेवती, सहतवार, बांसडीह की तरफ से आने वाले भारी वाहन को थाना बांसडीह रोड के पास 27.10.2025 को समय 08.00 बजे से समय 22.00 बजे तक  व 28.10.2025 को सुबह 02.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक रोका जायेगा। यदि वाहन नरही, रसड़ा व फेफना  की तरफ जाना चाहते हैं, तो सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) होते हुए फेफना, नरहीं जायेंगे।

यह भी पढ़े बलिया में धारा 163 लागू : जानिएं क्या है वजह और भूलकर भी न करें यह गलती

हनुमानगंज : सिकन्दरपुर से आने वाले भारी वाहनों को हनुमानगंज चौकी के पास 27.10.2025 को  समय 08.00 बजे से समय 22.00 बजे तक व 28.10.2025 की सुबह 02.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक तक रोका जायेगा। यदि सिकन्दरपुर से आने वाले वाहन दुबहड़ हल्दी बैरिया जाना चाहते है, तो सुखपुरा बांसडीह सहतवार होते हुए जायेंगे। यदि वाहन नरहीं व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं तो सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरहीं जायेंगे।

यह भी पढ़े 28 September 2025 Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल

फेफना तिराहा : रसड़ा व नरहीं की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को फेफना तिराहा के पास 27.10.2025 को समय 08.00 बजे से समय 22.00 बजे तक व 28.10.2025 की सुबह 02.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक रोका जायेगा। यदि वाहन बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बांसडीह, सहतवार होते हुए जायेंगे।

अगरसण्डा : गड़वार की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को अगरसण्डा के पास 27.10.2025 को  समय 08.00 बजे से समय 22.00 बजे तक व 28.10.2025 की सुबह 02.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक रोका जायेगा। यदि वाहन हल्दी, बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बांसडीह, सहतवार होते हुए जायेंगे।

छठ पर्व के अवसर पर जनपद बलिया शहर की यातायात व्यवस्था हेतु चौक क्षेत्र में नो ई-रिक्शा जोन  के दृष्टिगत बैरियर प्वाइंट एवं डायवर्जन
1. कासिम बाजार चौराहे पर  बैरियर लगाकर ई-रिक्शा वाहनो को  रोका जायेगा। कोई भी ई-रिक्शा वाहन चौक क्षेत्र की तरफ नहीं जायेंगे।
2.  लोहा पट्टी रोड सब्जी मण्डी तिराहा  पर बैरियर लगाकर ई-रिक्शा वाहनो को  रोका जायेगा। कोई भी ई-रिक्शा वाहन  चौक क्षेत्र की तरफ नहीं जायेंगे।
3.  दुर्गा मन्दिर चौराहा (गुदरी बाजार) पर बैरियर लगाकर ई-रिक्शा वाहनो को  रोका जायेगा। कोई भी ई-रिक्शा वाहन  चौक क्षेत्र की तरफ नहीं जायेंगे।
4.  हनुमानगढ़ी तिराहे पर बैरियर लगाकर ई-रिक्शा  वाहनों को रोका जायेगा। कोई भी ई-रिक्शा वाहन चौक क्षेत्र की तरफ नहीं जायेंगे।
5. उमाशंकर चौराहे पर बैरियर लगाकर ई-रिक्शा  वाहनों को रोका जायेगा। कोई भी ई-रिक्शा वाहन  चौक क्षेत्र की तरफ नहीं जायेंगे।
6. आर्य समाज रोड तिराहा पर बैरियर लगाकर ई-रिक्शा वाहनों को रोका जायेगा। कोई भी ई-रिक्शा वाहन  चौक क्षेत्र की तरफ नहीं जायेंगे।
7. महावीर घाट मन्दिर चौराहा बैरियर प्वाइंट से तीन/चार पहिया वाहन छठ पूजा घाट की तरफ नहीं जायेंगे।
8. बिचलाघाट चौकी तिराहा बैरियर प्वाइंट से तीन/चार पहिया वाहन छठ पूजा घाट की तरफ नहीं जायेंगे।
9. व्यापारी बन्धुओं को अवगत कराया जाता है कि महावीर घाट से लेकर जगरनाथ तिराहा तक बन्धा वाले रोड पर तथा चमन सिंह बाग रोड, गुदरी बाजार, लोहा पट्टी रोड पर कोई भी भारी वाहन नहीं खड़ा करावायेंगे।

वाहनों के लिए पार्किंग स्थल
रेलवे स्टेशन परिसर।
मालगोदाम रेलवे मैदान।
लोहिया मार्केट।
नया चौक से रेलवे स्टेशन रोड के बीच में।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

27 अक्टूबर को छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों की भरमार, देखें रूट और पूरी लिस्ट 27 अक्टूबर को छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों की भरमार, देखें रूट और पूरी लिस्ट
वाराणसी : भारतीय रेलवे के साथ- साथ पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल पूजा विशेष ट्रेनों के माध्यम से छठ पर्व...
छठ पूजा में 27 अक्टूबर से बदली बलिया की यातायात व्यवस्था, यहां समझिएं पूरा रूट डायवर्जन प्लान और पार्किंग स्थल के बारे में
27 October Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
प्रेमी की हत्या के बाद रोते हुए प्रेमिका बोली- मैं जिया के बिना कैसे रहूंगी
Ballia News : नहीं रहे रिटायर्ड शाखा प्रबंधक कुबेर नाथ दुबे, चहुंओर शोक की लहर
बलिया में छठ पूजा पर 27 और 28 अक्टूबर को छुट्टी
छठ पर्व पर पूजा विशेष ट्रेनों की भरमार : 26 अक्टूबर को चलेगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट और यात्रा को बनाएं सुगम