बलिया की ये सड़कें हो रही चौड़ी, निरीक्षण कर डीएम ने दिये जरूरी दिशा-निर्देश



बलिया : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शनिवार को ग्राम खनवर से नगरा तक सड़क चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क की चौड़ाई सात मीटर है और सड़क किनारे दोनों ओर डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ीकरण और कुल 10 मीटर कार्य पूर्ण करना है, इसकी कार्य की प्रगति देखी। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने अवगत कराया कि खनवर मोड़ से खाकी बाबा धाम तक सड़क चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं, ग्राम खनवर नवादा से नगरा तक का कार्य तेजी से प्रारंभ हो गया है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सड़क चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण का नक्शा का भी देखने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण में पाया गया कि सड़क किनारे विद्युत खंभे और वृक्षों को अब तक नहीं हटाया गया है, जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है। इस पर उन्होंने एक्सियन पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर विद्युत खंभे तथा पौधों आदि को हटाने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए, ताकि कार्य में कोई बाधा न रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा सड़क निर्माण जनसुविधा को ध्यान में रखकर किया जाए।
गाजीपुर से तुर्तीपार तक सड़क चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण
जिलाधिकारी ने गाजीपुर से तुर्तीपार तक चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता, सड़क की चौड़ाई एवं डिवाइडर निर्माण की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के समय पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि सड़क के दोनों ओर 09-09 मीटर चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है, जबकि बीच में 2.50 फीट चौड़ा डिवाइडर बनाया जा रहा है। अब तक कुल 12 मीटर तक डिवाइडर निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य की गुणवत्ता, सुरक्षा मानकों और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए।



Comments