Ballia News : मूर्ति विसर्जन के दौरान युवकों में मारपीट, आधा दर्जन घायल
On



बलिया : बालक बाबा सेतु पर लक्ष्मी जी की मूर्ति विसर्जन के दौरान चाईछपरा गांव के युवकों के दो गुटों में शुक्रवार की देर रात विवाद हो गया। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन युवक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक ही मूर्ति के विसर्जन के लिए आए युवक किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
मारपीट में चाईछपरा निवासी चंदन (23), राहुल चौधरी (21), राहुल पुत्र दूधनाथ (23), अवधेश साहनी (26), मिथलेश चौधरी (23) और बलिया कोतवाली थाना क्षेत्र शिवपुर निवासी अवधेश साहनी घायल हो गए। अवधेश साहनी अपने ससुराल आए हुए थे।पुलिस ने सभी घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया है। बैरिया थाना प्रभारी निरीक्षक मूलचंद चौरसिया ने बताया कि जांच चल रही है।
Tags:

Related Posts
Post Comments
Latest News
25 Oct 2025 22:19:37
बलिया : बालक बाबा सेतु पर लक्ष्मी जी की मूर्ति विसर्जन के दौरान चाईछपरा गांव के युवकों के दो गुटों...


Comments