छठ पर्व पर पूजा विशेष ट्रेनों की भरमार : 26 अक्टूबर को चलेगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट और यात्रा को बनाएं सुगम



वाराणसी : भारतीय रेलवे के साथ-साथ पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल पूजा विशेष ट्रेनों के माध्यम से छठ पर्व पर रेल यात्रियों की यात्रा सुगम और सुखद बना रहा है। यात्रियों की बढ़ती संख्या के अनुरूप रिकॉर्ड संख्या में विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों के संचलन से मार्गवर्ती स्टेशनों के यात्रियों को भी अपने गन्तव्य तक आने/जाने में बहुत सुविधा हो रही है। इसी क्रम में छठ पर्व पर रेल यात्रियों की सुविधा हेतु कल 26 अक्टूबर,2025 को वाराणसी मंडल से निम्नलिखित पूजा विशेष गाड़ियों का संचलन किया जायेगा।
1. प्रत्येक रविवार को मऊ से चलने वाली गाड़ी सं-01124 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 26 अक्टूबर,2025 को मऊ से 07:35 बजे प्रस्थान कर वाया औडिहार,जौनपुर,वाराणसी चलाई जाएगी ।
2. प्रत्येक रविवार को जोधपुर से चलने वाली गाड़ी सं-04823 जोधपुर-मऊ विशेष गाड़ी 26 अक्टूबर,2025 को जोधपुर से 17:30 बजे प्रस्थान कर वाया खोरासन रोड,आजमगढ़,मुहम्मदाबाद चलाई जाएगी ।
3. प्रत्येक रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी सं-01031 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-बनारस विशेष गाड़ी 26 अक्टूबर,2025 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 07:35 बजे प्रस्थान कर वाया नासिक रोड,जबलपुर,सतना,प्रयागराज छिवकी चलाई जाएगी ।
4. प्रत्येक रविवार को उधना से चलने वाली विशेष गाड़ी सं-05116 उधना-छपरा विशेष गाड़ी 26 अक्टूबर,2025 को उधना से 10:00 बजे प्रस्थान कर वाया प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, बलिया चलाई जाएगी।
5. प्रत्येक रविवार को सूरत से चलने वाली विशेष गाड़ी सं-05115 सूरत-मऊ विशेष गाड़ी 26 अक्टूबर,2025 को सुरत से 15:05 बजे प्रस्थान कर वाया गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, बेल्थरा रोड, मऊ चलाई जाएगी।
6. प्रत्येक रविवार को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी सं-04608 अमृतसर-छपरा विशेष गाड़ी 26 अक्टूबर,2025 को अमृतसर से 09:40 बजे प्रस्थान कर वाया बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, सीवान चलाई जाएगी।
7. प्रत्येक रविवार को न्यू जलपाईगुड़ी से चलने वाली गाड़ी सं-05742 न्यू जलपाईगुड़ी-गोमतीनगर विशेष गाड़ी 26 अक्टूबर,2025 को आसनसोल से 07:00 बजे प्रस्थान कर वाया छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, मनकापुर, बाराबंकी चलाई जाएगी ।
8. प्रत्येक रविवार को गोमतीनगर से चलने वाली गाड़ी सं-05314 गोमतीनगर-महबूबनगर विशेष गाड़ी 26 अक्टूबर, 2025 को गोमतीनगर से 00:15 बजे प्रस्थान कर वाया बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, मऊ, वाराणसी, प्रयागराज छिवकी चलाई जाएगी।
9. प्रतिदिन पटना से चलने वाली गाड़ी सं-03215 पटना-थावे विशेष गाड़ी 26,अक्टूबर, 2025 को पटना से 12:10 बजे वाया मसरख, दिघवा दुबौली, सिधवालिया,गोपालगंज चलाई जाएगी।
10. प्रतिदिन थावे से चलने वाली गाड़ी सं-03216 थावे-पटना विशेष गाड़ी 26,अक्टूबर,2025 को थावे से 18:25 बजे वाया गोपालगंज,सिधवलिया,दिघवा दुबौली,मसरख चलाई जाएगी ।
छठ पर्व पर रेल यात्रियों की सुविधा हेतु वाराणसी मंडल के छपरा,सीवान,बलिया एवं बनारस रेलवे स्टेशनों पर अस्थाई यात्री आश्रय स्थल एवं पैसेंजर होल्डिंग एरिया बनाये गये हैं जिनमें यात्रियों हेतु सभी सुविधाएं यथा विद्युत प्रकाश,पंखों,शुद्ध पेय जल,मोबइल चार्जिंग,मोबाईल यूटीएस टिकटिंग,प्राथिमक चिकित्सा एवं गाड़ियों की जानकारी तथा आवश्यक सूचनाओं की जानकरी के लिए जन सम्बोधन स्पीकर्स एवं वीडियो पैनलों के समुचित प्रबंध किया गया है। सर्कुलेटिंग एरिया को वाहन फ्री रखने हेतु व्यापक प्रबंध किये गये है, जिससे त्यौहारों के समय यात्रियों का आवागमन आसान हो सकें।



Comments