प्रेमी की हत्या के बाद रोते हुए प्रेमिका बोली- मैं जिया के बिना कैसे रहूंगी

प्रेमी की हत्या के बाद रोते हुए प्रेमिका बोली- मैं जिया के बिना कैसे रहूंगी

UP News : उत्तर प्रदेश के कासगंज में सहावर थाना क्षेत्र के मोहल्ला झंडा में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी युवक को बुलाकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान जिया सिद्दीकी के रूप में हुई है, जिसके शरीर पर चाकुओं से गोदने के कई निशान पाए गए हैं। वहीं, घटना के बाद से प्रेमिका के परिजन फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिया सिद्दीकी का मोहल्ले की एक युवती से प्रेम संबंध था। दोनों के बीच लंबे समय से मुलाकातें होती थीं, लेकिन प्रेमिका के परिवारवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। शनिवार की देर शाम युवक को किसी बहाने से प्रेमिका के घर बुलाया गया, जहां पहले झगड़ा हुआ और फिर परिजनों ने धारदार हथियारों से युवक पर हमला बोल दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल जिया सिद्दीकी को उसकी प्रेमिका किसी तरह अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

युवक की मौत की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी मच गई। प्रेमिका का रो-रोकर बुरा हाल बताया जा रहा है।सूचना पर पहुंची सहावर थाने की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। 

यह भी पढ़े बलिया में बहू ने दांत से काटकर अलग किया ससुर का अंगूठा

रोते हुए प्रेमिका बोली- मैं जिया के बिना कैसे रहूंगी                 प्रेमिका रोते हुए कहा- किसी ने मेरे पापा के पास जिया के फोन से कॉल किया था कि ये लड़का यहां पर लहूलुहान पड़ा है। हम दोनों भागकर पहुंचे। वहां कई लोग खड़े थे, लेकिन किसी ने हाथ तक नहीं लगाया। मैंने लोगों के पैर पकड़े कि मेरे जिया को अस्पताल पहुंचा दो। हम उसे ई-रिक्शे में लादकर सीएचसी लाए। अगर मैं न पहुंचती तो किसी को पता ही नहीं चल पाता। मेरे पापा का इस घटना से कुछ लेना-देना नहीं है। मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई। या अल्लाह... मेरे जिया को लौटा दे..., मैंने तुझसे भीख मांगी थी, लेकिन तूने मुझे भीख भी नहीं दी। अब मैं जिया के बिना कैसे रहूंगी?

यह भी पढ़े 27 September 2025 ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें आज का राशिफल

जिया की प्रेम और सलाखों के पीछे पहुंचने की कहानी
सहावर थाना क्षेत्र के सोरो रोड के जिया अहमद का तीन साल पहले पड़ोस में रहने वाली लड़की से प्रेम-प्रसंग था। दोनों बचपन से एक ही स्कूल और क्लास में पढ़ते थे। दोनों की प्रेम कहानी की जानकारी घरवालों को भी थी। परिवार के लोग भी इस रिश्ते के लिए रजामंद हो गए। बात शादी तक पहुंच गई। लेकिन किसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया। विवाद की वजह से परिवारों के बीच दूरियां काफी बढ़ गई। इसी बीच, 2024 में प्रेमिका ने जिया पर रेप का केस दर्ज करा दिया। FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने जिया को अरेस्ट कर जेल भेज दिया।

3 महीने पहले छूटा था जिया
7 महीने तक जेल में रहने के बाद 3 महीने पहले जिया जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया। चाचा रजी अहमद ने बताया- रोज की तरह शनिवार शाम करीब 7:30 बजे जिया, चाय पीने के लिए झंडा मोहल्ले में गया था। घर से 2 किलोमीटर दूर नाई वाली मस्जिद के समीप सूनसान गोंडर रोड पर रात 8 बजे अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने उसे पहले हॉकी से काफी पीटा। इसके बाद चाकू से गोदकर मार डाला। वह लहूलुहान हालत में रोड पर पड़ा था। प्रेमिका और उसका पिता ही ई-रिक्शा पर लादकर रात 8:30 बजे सहावर सीएचसी पहुंचे। वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचते ही रात 9 बजे उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सहावर थाना प्रभारी चमन कुमार गोस्वामी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया- शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। CCTV फुटेज और कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं। कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

प्रेमी की हत्या के बाद रोते हुए प्रेमिका बोली- मैं जिया के बिना कैसे रहूंगी प्रेमी की हत्या के बाद रोते हुए प्रेमिका बोली- मैं जिया के बिना कैसे रहूंगी
UP News : उत्तर प्रदेश के कासगंज में सहावर थाना क्षेत्र के मोहल्ला झंडा में शनिवार को एक दिल दहला...
Ballia News : नहीं रहे रिटायर्ड शाखा प्रबंधक कुबेर नाथ दुबे, चहुंओर शोक की लहर
बलिया में छठ पूजा पर 27 और 28 अक्टूबर को छुट्टी
छठ पर्व पर पूजा विशेष ट्रेनों की भरमार : 26 अक्टूबर को चलेगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट और यात्रा को बनाएं सुगम
बलिया को मिली राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती की मेजबानी
26 October 2025 Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना Sunday, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : मूर्ति विसर्जन के दौरान युवकों में मारपीट, आधा दर्जन घायल