TSCT ने निभाई जिम्मेदारी, बलिया के दिवंगत शिक्षक की शिक्षामित्र पत्नी को मिली 49.79 लाख की मदद



-टीम से जुड़े सुरेन्द्र नाथ सिंह का पिछले साल 14 दिसम्बर को हार्ट अटैक से हुआ था निधन
-शिक्षामित्र पत्नी व चारों अविवाहित बेटियों ने संस्थापक विवेकानंद समेत पूरी टीम का जताया आभार
बलिया : शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) ने समाज में सहयोग और संवेदना की मिसाल पेश करते हुए जिले के बेरुआरबारी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा नंबर-1 के दिवंगत शिक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह की शिक्षामित्र पत्नी को 49 लाख 79 हजार रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता प्रदान की है।
धनराशि प्राप्त होने के बाद मंगलवार को परिवार ने भावुक होते हुए टीम के संस्थापक विवेकानंद, सुधेश पांडे, संजीव रजक समेत टीएससीटी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया। शिक्षामित्र पत्नी श्रीमती अनिता सिंह और चारों अविवाहित बेटियों अमृता, वंदना, पूजा और आकांक्षा ने कहा कि संस्था का यह सहयोग उनके जीवन में नई उम्मीद लेकर आया है। लगता है कि अब वह पढ़ लिखकर पिताजी के सपनों को अवश्य ही पूरा कर लेंगी। सुरेन्द्र नाथ सिंह का 14 दिसम्बर 2024 को हृदयाघात से निधन हो गया था। उनके निधन के बाद टीम ने अक्टूबर के प्रारम्भ में सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर सहायता प्रक्रिया शुरू करायी थी, जो मंगलवार को सुबह पूरी हो गयी।
टीएससीटी : संवेदना से संबल तक का सफर
टीएससीटी प्रदेश के चार लाख से अधिक शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का स्वैच्छिक समूह है, जो अपने किसी सदस्य के निधन पर उसके परिवार को आर्थिक मदद प्रदान करता है। संस्था के सदस्य सहयोग के रूप में प्रभावित परिवार को मात्र 15 रुपये 50 पैसे का योगदान करते हैं, जिससे दिवंगत सदस्य के परिवार को लगभग 50 लाख रुपये की सहायता मिलती है। यह व्यवस्था पारदर्शिता और आपसी विश्वास पर आधारित है।
जिले के सात परिवार हो चुके हैं लाभान्वित
26 जुलाई 2020 को स्थापना के बाद से अब तक टीएससीटी प्रदेश के 436 दिवंगत शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की है। इसमें जनपद के इन सात दिवंगत शिक्षकों/ शिक्षा मित्रों के परिवार भी शामिल हैं - सत्येन्द्रनाथ त्रिपाठी (सरयां डीहू भगत, बिल्थरारोड), अशोक यादव (जिगड़ीसर, मनियर), लालजी राम (छितौना मालीपुर, नगरा), दिनेश कुमार दूबे (निपनिया, मनियर), राजकुमार पांडे (बांसडीह), रिंटू राय (संदवापुर, पंदह) व सुरेन्द्र नाथ सिंह ( शिवपुर-बसंतपुर, बेरुआरबारी) के परिजन।



Comments