बलिया में Road Accident : बाइक सवार युवक की मौत, दो की हालत गंभीर



Road Accident in Ballia Today : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खरौनी-सुवरहा मार्ग पर सोमवार की देर रात तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की ऑन द स्पॉट मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल युवक को वाराणसी रेफर कर दिया हैं। इस घटना से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के खरौनी गांव के गड़ही टोला निवासी दीपेश सिंह (22) तथा खरौनी के ही फिरंगी टोला निवासी लाल जी यादव (24) रात नौ बजे विषौली गांव से खरौनी गांव आ रहें थे। टीएस बंधा पर सुवरहा गांव से कुछ दूर तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। हादसे में दीपेश व लालजी गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने दोनों घायलों को सीएचसी बांसडीह पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दीपेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल लालजी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने लालजी को वाराणसी रेफर कर दिया। सीएचसी पहुंचे दीपेश के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। मौके पर पहुंची पुलिस ने दीपेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उधर, सोमवार की देर रात ही कस्बा के वार्ड नं. 11 निवासी टेंट व्यवसाई अशोक प्रजापति एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। अशोक बांसडीह कचहरी स्थित ब्रह्म बाबा स्थान और दुर्गा मंदिर पर बने छठ पूजा पंडाल के लिए जेनरेटर और टेंट लगाए थे। रात साढ़े दस बजे के आसपास वह कचहरी से जेनरेटर बंद कर वापस पैदल ही घर आ रहे थे, तभी सड़क पर किसी वाहन की चपेट में आकर घायल हो गए। आनन फानन में मौजूद लोगों ने घायल अशोक प्रजापति को सीएचसी बांसडीह पहुंचाया, जहां घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से गंभीर अवस्था में वाराणसी रेफर कर दिया गया।



Comments