Ballia News : बांसडीह में पुलिसिंग फेल, चोरों ने खंगाला गुड्डू सिंह का घर



बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हालपुर गांव (बंगला पर) स्थित शराब कारोबारी गुड्डू सिंह के घर में रविवार की रात ग्रिल काटकर घुसे चोरों ने चार कमरों में आलमारी व बक्शा तोड़कर दो लाख रुपया नगद तथा लगभग पांच लाख रुपया का गहना, कपड़ा, बर्तन और अन्य सामान चुरा लिया हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, बलिया से पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटना की जांच करते हुए फिंगर प्रिंट का नमूना एकत्र किया।
गुड्डू सिंह बाहर रहते हैं। हालपुर गांव में उनकी बड़ी मकान हैं। घर पर तीन वृद्व महिलाएं ही रहती हैं। देर रात पीछे से ग्रिल काटकर घुसे चोर कमरों का ताला तथा आलमारी आदि तोड़कर घर में रखा बक्सा, चार अलमारी तोड़कर सभी सामान चुरा ले गए। चोरों ने सोने की दो चेन, दो अंगुठी, दो झुमका, एक चुडी व चांदी का चार पायल, चार सूटकेस कपड़ा, बर्तन, चुरा ले गये हैं। चोरों ने लगभग दो लाख रुपया नगद भी पार किया है। एक ही कमरे में सो रही घर की कमला सिंह, कामिनी सिंह व सुनैना देवी की तड़के सुबह नींद खुलने पर आंगन में बिखरे सामान देखकर चोरी की जानकारी हुई।
हालपुर गांव निवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा करने की मांग किया। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है, लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। गांव के प्रधान दयाशंकर राजभर, अरविंद वर्मा, संतोष सिंह, पिंटू सिंह आदि लोगों ने चोरी की इस वारदात का पर्दाफास शीघ्र करने की मांग किया है।



Comments