बलिया शहर के 13 चौराहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, प्रेशर हॉर्न पर चलेगा अभियान, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

बलिया शहर के 13 चौराहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, प्रेशर हॉर्न पर चलेगा अभियान, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

बलिया : जिलाधिकारी मंगल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए। डीएम ने सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पहले चरण में 13 चिन्हित चौराहों पर कैमरे लगाए जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में अन्य प्रमुख चौराहों को भी सीसीटीवी निगरानी के दायरे में लाया जाएगा।

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यातायात नियमों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाए। इसके साथ ही हर महीने सेमिनार और वर्कशॉप आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत सरकारी ड्राइवरों से की जाए, साथ ही टेम्पो, ई-रिक्शा, स्कूल बस और ट्रक चालकों के लिए भी सेमिनार आयोजित किए जाएं।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि किसी भी वाहन चाहे वह सरकारी हो या निजी में लगे प्रेशर हॉर्न को तत्काल हटाया जाए। इसके लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। साथ ही शहर के प्रमुख स्थानों पर साइनेज बोर्ड, होर्डिंग और यातायात जागरूकता संदेश लगाने के निर्देश भी दिए गए ताकि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सड़क हादसों में कमी आए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रशासन, पुलिस और जनता सभी को मिलकर इसके प्रति सजग रहना होगा। बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़े मद्धेशिया समाज ने राजेश गुप्ता को कर्मयोगी सम्मान से किया विभूषित 

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : पत्रकार देवेन्द्र तिवारी को मातृशोक Ballia News : पत्रकार देवेन्द्र तिवारी को मातृशोक
रामगढ़, Ballia News : वाराणसी से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र तिवारी की माता विद्यावती...
बलिया में अपहरण कर नाबालिग से दुष्कर्म, युवक गिरफ्तार
HALF ENCOUNTER IN BALLIA : पुलिस मुठभेड़ में हत्यारा अभिनंदन गिरफ्तार, बदमाश के पैर में लगी गोली
कैसा रहेगा अपना Monday, पढ़ें 10 November का राशिफल
ददरी मेले में झूलों की तय हुई दरें : सुनामी झूला ₹100, जानिएं भूत बंगला और हंसी घर का शुल्क
BALLIA BREAKING : वॉलीबॉल नेशनल खेलेंगे आशीष और शीतल, खूब मिल रही बधाई
ददरी मेले में पार्किंग शुल्क तय, साइकिल वालों की बल्ले-बल्ले