ददरी मेला बलिया : 6.5 लाख में लकड़ी मार्केट, 26 लाख में हुई पार्किंग की नीलामी



बलिया : जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में मंगलवार को गंगा बहुद्देशीय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी के समक्ष खुली नीलामी की गई। जिसमें मीडिया कर्मी, दर्शक और बोलीकर्ता सहित अधिकारी उपस्थित रहे। नीलामी प्रक्रिया का यू-ट्यूब से लाइव किया गया। इसकी जानकारी देते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि लकड़ी मार्केट और पार्किंग की नीलामी सम्पन्न हो गई है।
लकड़ी मार्केट की विगत वर्ष 2024 धनराशि 4.25 लाख रुपए के सापेक्ष इस बार वर्ष 2025 में 6.50 लाख रुपए की सर्वाधिक बोली सुदर्शन प्रसाद फार्म द्वारा लगाई गई,जो विगत वर्ष से 4.25 लाख रुपए के सापेक्ष 6.50 लाख की बोली लगाई गई।
पार्किंग की विगत वर्ष 2024 धनराशि 22.50 लाख रुपए के सापेक्ष इस बार वर्ष 2025 में 26 लाख रुपए की सर्वाधिक बोली एस के कंस्ट्रक्शन द्वारा लगाई गई,जो विगत वर्ष से 22.5 लाख रुपए के सापेक्ष इस बार 26 लाख रुपए बोली लगाई गई।
झूला और प्रदर्शनी की संयुक्त नीलामी दिनांक 31 October को शाम 3 बजे खुली नीलामी की जाएगी।इस बार झूले की नीलामी में प्रदर्शनी की भूमि को भी जोड़ दिया जाएगा। कुल 80 लठ्ठा भूमि का मूल्य 90 लाख निर्धारित किया गया है।



Comments