बलिया में EVM और वीवीपैट वेयरहाउस का डीएम ने किया निरीक्षण

बलिया में EVM और वीवीपैट वेयरहाउस का डीएम ने किया निरीक्षण

बलिया : भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत मंगलवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी सात विधानसभा क्षेत्रों—357- बेल्थरारोड (अ.जा.), 358-रसड़ा, 359- सिकन्दरपुर, 360-फेफना, 361-बलिया नगर, 362- बांसडीह, एवं 363-बैरिया के गोदामों में जाकर सुरक्षा और प्रबंधन की स्थिति का जायज़ा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और सभी व्यवस्थाएं भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जाएं। सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करते हुए उन्होंने यह जानकारी ली कि सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की क्या व्यवस्था है।

लॉग बुक का भी अवलोकन कर यह सुनिश्चित किया गया कि सभी गतिविधियों का विधिवत रिकॉर्ड रखा जा रहा है। साथ ही अर्हता तिथि के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की घोषणा के पश्चात समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों का ईमेल आईडी लिया जाए। जिससे निर्वाचन आयोग से जो भी आदेश अथवा दिशा निर्देश प्राप्त हो, उन्हें उनके ईमेल आईडी पर उपलब्ध करा दिया जाए।

यह भी पढ़े शारदीय नवरात्रि 2025 : हवन तथा कन्या पूजन का विशेष महत्व, जानिएं अष्टमी व्रत कब ?

साथ ही निर्देश दिया की गणना प्रपत्र सभी को वितरित किया जाए एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि इसको ध्यान से पढ़ें, साथ ही सभी दालों के प्रतिनिधियों को बीएलओ की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर लें, साथ ही फोटो भी उपलब्ध कराए। इस मौके पर सीआरओ त्रिभुवन, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अख्तर हसन, सभी तहसीलों के एसडीएम तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े बलिया में तैनात पुलिस कांस्टेबल का असामयिक निधन, एक माह बाद ही होनी थी शादी

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में EVM और वीवीपैट वेयरहाउस का डीएम ने किया निरीक्षण बलिया में EVM और वीवीपैट वेयरहाउस का डीएम ने किया निरीक्षण
बलिया : भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत मंगलवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस...
सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में सख्त दिखा Ballia डीएम का तेवर, इन विभागों को मिली सुधार नोटिस
ददरी मेला की व्यवस्था से बेदखल हुए नगर पालिका चेयरमैन, बलिया DM को मिला संचालन का पूरा अधिकार
बलिया में Road Accident : बाइक सवार युवक की मौत, दो की हालत गंभीर
TSCT ने निभाई जिम्मेदारी, बलिया के दिवंगत शिक्षक की शिक्षामित्र पत्नी को मिली 49.79 लाख की मदद
28 अक्टूबर Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
छठ महापर्व : बलिया में लाखों व्रतियों ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, घाटों पर दिखा अद्भुत नजारा