सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में सख्त दिखा Ballia डीएम का तेवर, इन विभागों को मिली सुधार नोटिस



बलिया : कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक हुई। इसमें जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में विभिन्न विभागों की रैंकिंग की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों की रैंकिंग ‘डी’ श्रेणी में है, वे तत्काल सुधार के प्रयास करें, ताकि आगामी समीक्षा में रैंकिंग ‘ए’ या ‘बी’ श्रेणी में आ सकें।
उन्होंने सभी अधिकारियों को ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।प्रधानमंत्री आवास योजना की रैंकिंग ‘सी’ पाए जाने पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि रैंकिंग में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने बताया कि खनन विभाग की रैंकिंग लगातार ‘डी’ श्रेणी में बनी हुई है, जबकि रजिस्ट्री एवं स्टाम्प विभाग की रैंकिंग लगातार ‘सी’ श्रेणी में है। जिलाधिकारी ने दोनों विभागों के अधिकारियों को सुधार नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कहा कि सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग शासन की निगरानी व्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नोडल अधिकारियों को निरीक्षण करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। कहा कि पांच करोड़ से अधिक लागत वाले सभी निर्माण कार्यों का नोडल अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण करें और अपनी रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देश दिया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों का खंड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी संयुक्त रूप से निरीक्षण करें और रिपोर्ट दें। यदि कहीं कोई कमी या अव्यवस्था पाई जाती है तो तत्काल कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि आवासीय विद्यालयों में कोई भी बच्चा जमीन पर बैठकर भोजन न करे, इसके लिए संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने राजकीय निर्माण निगम से संबंधित कार्यों पर भी सख्ती दिखाई। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं में विद्युत कनेक्शन लंबित है, उन्हें तुरंत उपलब्ध कराया जाए, किसी भी स्तर पर हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसके अलावा, डीएम ने खनवर से नगरा होते हुए रसड़ा तक सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए पाया कि विद्युत पोल और पेड़ निर्माण कार्य में बाधा बन रहे हैं। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पोलों को जल्द से जल्द हटवाया जाए ताकि सड़क निर्माण कार्य गति पकड़ सके। डीएम ने स्पष्ट कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, सीएमओ, डीडीओ, बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह एवं संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।



Comments