बलिया में दो पक्षों में मारपीट, महिला की मौत



सिकंदरपुर, बलिया : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चक्खान गांव में बुधवार को बकरी को लेकर दो परिवारों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मारपीट में एक महिला की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची सिकंदरपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं, दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। हालांकि, पुलिस को देर तक तहरीर नहीं मिली थी।
गांव की नट बिरादरी की सुगिया देवी और विंदु देवी के परिजनों के बीच बकरी को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे। इसी दौरान एक पक्ष की विक्की देवी (35) पत्नी नेटर नट गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजन उन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर लेकर पहुंचे, जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान विक्की देवी की मौत हो गई।
रोहित सिंह मिथिलेश



Comments