कैसा होगा 2025 का ददरी मेला... यहां देखें ले-आउट और 10 महत्वपूर्ण विन्दु



बलिया : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा ददरी मेला क्षेत्र का ले-आउट नक्शा स्वीकृत कर धरातल पर उतारने का निर्देश दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि इस बार ददरी मेला बहुत विशेषताएं होंगी।
1. ददरी मेला में बनने वाले चौराहे आस्था और राष्ट्रीयता के साथ बलिया की धरोहर और विशेषता को प्रदर्शित करेंगे।महर्षि भृगु चौराहा,दर्दर मुनि चौराहा, मां दुर्गा शक्ति चौराहे, श्री गणेश चौराहा के साथ शहीद चौक ,सूरजताल आदि बलिया की पहचान को प्रदर्शित करेंगे।
3. भारतेंदु मंच इस बार पूर्व की भांति मेला क्षेत्र में लगेगा।मंच में शास्त्रीय विधा को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।साथ ही लोक विधा शैली भी प्रदर्शित होगी।
4. सरकारी योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी और योजनाओं से जोड़ा जाएगा। कृषि,समाज कल्याण,पंचायत राज आदि विभाग प्रदर्शनी लगाएंगे।
5. इस बार ददरी मेला में 70 फीट के रास्ते बनाए जाएंगे।जिसमें मध्य में तहबाजारी को जगह 6 फीट × 6 फीट आरक्षित की जाएगी। अतःफुटकर दैनिक वेंडर को जगह आरक्षित होगी जिसमें 2000 से अधिक वेंडर लगा सकेंगे।
6. इस बार विगत वर्ष 600 दुकान से अधिक लगभग 700 दुकानें लगाई जाएंगी जिसके लिए एक row और बढ़ाई गई है। व्यापारियों को मुफ्त प्रति लठ्ठा 10 वाट मुफ्त बिजली मिलेगी।
7. व्यापारियों को सुविधा और समस्या निराकरण के लिए शिकायत प्रकोष्ठ बनाया गया है।जिसके प्रभारी अपर जिलाधिकारी वित्त /राजस्व बनाए गए है उनके साथ दो डिप्टी कलेक्टर बने है । व्यापारियों को दुकानें उनकी सुविधा के अनुसार मिलेगी।
8. आज से ददरी मेला क्षेत्र में कैंप सक्रिय हो जाएगा।जिसमें दो डिप्टी कलेक्टर के राजस्व की टीम और नगर पालिका की टीम बनाई गई है। जुताई का कार्य तेजी से चल रहा है।तीन दिन में कार्य का स्वरूप दिखने लगेगा।
9. पार्किंग इस बार मुख्य मार्ग के किनारे ही बनी है।कुल चार पार्किंग का ठेका हुआ है। जो क्षेत्र में व्यवस्थित लगेगी। जिसमें arto भी सहयोग करेंगे।
10. इस बार मेला सुप्रबंधन, पारदर्शिता,सुविधा के साथ धार्मिक आस्था और बलिया के राष्ट्रीय गौरव को समर्पित होग



Comments